ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
अनवरत बारिश ने लगाई सावन की झड़ी…. शहर कस्बों के निचले इलाके हुए पानी पानी रहवासियों की परेशानी मुश्किल में जिंदगानी……
रायसेन।शहर में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में तबाही के मंजर नजर आने लगे हैं।बरसात की वजह से आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर अलसुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो गया था कहीं रिमझिम तो कभी तेज गरज चमक के बीच बारिश सिलसिला लगातार जारी रहा। शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे तक अनवरत बारिश का दौर जारी रहा।

नदियां नाले उफान पर: रातभर होती रही बारिश…..
अनवरत जारी बरसात के कारण
कई नदियों में बढ़ा पानी,बेतवा,रीछन घोड़ापछाड नदी के पुल के ऊपर लगभग 5 से 7 फीट पानी आया,भारी बारिश बनी आफत पुल पर आया पानी, टूटा सड़क संपर्क।

भोपाल रोड़ स्थित जाखा के बेतवा नदी पुल के दोनों तरफ इस तरह कतार में खडे़ थे वाहन।बीती रात से गुरुवार और शुक्रवार को सुबह तक क्षेत्र में लगातार हुई बारिश के कारण बेतवा नदी सहित कई नदियां उफान पर आ गईं। सांची रोड स्थित कोडी गिरवर गांव के बीच लोकल नदी के छोटे पुल पर कमर तक पानी भर गया था ।जिससे ग्रामीणों का रायसेन से सड़क संपर्क कट गया था।जाखा के पुराने छोटे पुल के ऊपर लगभग 5 से 7 फिट पानी आ गया। जिसके चलते क्षेत्र का तहसील रायसेन के नीमखेड़ा,सहित आसपास के ग्रामों से सड़क सपर्क कट गया।













Leave a Reply