36 कांवड़िए 110 किमी कांधों पर जलकलश लेकर पैदल सफर तय करते हुए भूतेश्वर महादेव मंदिर गूंजे बोल बम के जयकारे

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

36 कांवड़िए 110 किमी कांधों पर जलकलश लेकर पैदल सफर तय करते हुए भूतेश्वर महादेव मंदिर गूंजे बोल बम के जयकारे

रायसेन।पवित्र धार्मिक सावन महीने में भगवान शिव माता पार्वती की विशेष पूजन आराधना का पर्व होता हैं।

जिले की पुण्य सलिला नर्मदा नदी घाट अलीगंज से 110 किमी पैदल सफर तय करते हुए कंधों पर जलकलश लेकर हर हर महादेव बोल बम के जयकारों के साथ सड़कों से गुजरे तो शिवभक्तों का जगह जगह श्रद्धालुओं द्वारा फूल बरसाकर किया स्वागत।36 कांवड़ियों का दल रिमझिम बारिश में उत्साहित नजर आया।मां नर्मदा तट अलीगंज से 36 कावड़िया द्वारा पैदल चलकर 110 किलोमीटर की पदयात्रा कर भूतेश्वर महादेव शिव धाम टपरा पठारी पहुंचकर जलाभिषेक किया ।इस अवसर पर आसपास के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे ।जिसमें सभी को भंडारी प्रसादी वितरण की गई जो पैदल चलकर आए सभी कांवड़ियों का अभिनंदन अमित श्रीवास्तव राष्ट्रीय सेवालय संरक्षक समिति के प्रदेश संचालक रामबाबू लोधी मामा ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला शिवालय संरक्षक समिति के जिला संयोजक श्री श्री 108 महंत अमृतानंद सरस्वती जी के मार्गदर्शन में कावड़ यात्रा का संचालन किया। भूतेश्वर महादेव टपरा पठारी पर पहुंचकर सभी का स्वागत किया ।इस अवसर पर ग्राम पंचायत से सचिव जिला अध्यक्ष धीरज सिंह राजपूत डॉक्टर आचार्य मनीष ववेले महाकाल मंडल के सभी सदस्य राम बाबू लोधी जिला लघु वेतन कर्मचारी संघ रायसेन मोहर सिहं परिहार जिला मीडिया प्रभारी ने भी भूतेश्वर महादेव मन्दिर टपरा पठारी कांवड़ियों का फूल मालाओ सै स्वागत किया।सुरक्षा व्यवस्था की कमान नकतरा पुलिस चौकी प्रभारी राणा साहब, हेडकांस्टेबल सुरेश आदिवासी ने संभाली।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!