बाघ का रेस्कू करने बाले एसडीओ सहित 10 वन कर्मियों का करेंगे सम्मान,टाइगर्स डे पर कल 29 जुलाई को किया जायेगा सम्मान

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

बाघ का रेस्कू करने बाले एसडीओ सहित 10 वन कर्मियों का करेंगे सम्मान,टाइगर्स डे पर कल 29 जुलाई को किया जायेगा सम्मान

रायसेन।शहर के लिए आतंक भय का पर्याय बने टाइगर का रेस्क्यू कर उसे सतपुड़ा रिजर्व के जंगल भेजने वाले एसडीओ सुधीर पटले और उनकी दस सदस्यीय वनकर्मियों की टीम का

कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में होगा सम्मान।

इनका होगा सम्मान….

डीएफओ विजय कुमार ने बताया कि इनमें विभाग के एसडीओ सुधीर पटले,रेंजर प्रवेश पाटीदार,डिप्टी रेंजर प्रभात यादव होंगे सम्मानित।इसके अलावा प्रीतम सिंह जाटव,भजन शर्मा,डिप्टी रेंजर लाल सिंह पूर्वी,डिप्टी रेंजर सर्जन सिंह मीणा,परसराम मालवीय,नीतीश यादव और शोएब ख़ान भी इस कार्यक्रम में होंगे सम्मानित।

मालूम हो कि 6 महीने तक बाघ की दहशत से जी रहे नगरवासियों सहित र आसपास के ग्रामीणों को मिली थी बाघ के रेस्कू के बाद राहत।इन सभी ने कान्हा रिज़र्व टाइगर और सतपुड़ा रिज़र्व टाइगर की टीमो और 6 हाथियों की टीमो के साथ मिलजुलकर किया था बाघ का रेस्कू।बाघ का रायसेन के रॉयल गार्डन से निकलते का वीडियो सामने आने के बाद उसका नाम ही “रॉयल टाइगर” रखा गया था।

इंदौर के महू जिले से आये इस रॉयल टाइगर ने विगत 15 मई को नीमखेड़ा निवासी मनीराम जाटव की हमला कर ले ली थी जान।विगत 16 मई से ही वन विभाग की टीम लग गई थी इस रॉयल टाइगर का रेस्कू करने।

लगभग एक महीने बाद 13 जून को रॉयल टाइगर का किया गया था रेक्यू।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!