महावीर व्याम शाला में पहलवानों ने गुरु के चरण स्पर्श करके वह श्रीफल बैठ करके गुरु पूर्णिमा मनाई

मनावर से शकील खान 9755 498 752

महावीर व्याम शाला में पहलवानों ने गुरु के चरण स्पर्श करके वह श्रीफल बैठ करके गुरु पूर्णिमा मनाई

गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर महावीर व्यायाम शाला के समस्त पहलवानों ने प्रथम गुरु हनुमान जी की पूजा अर्चना करके महावीर व्यामशाला के कर्ताधर्ता एवं अध्यक्ष श्री कैलाश जी राठौड़ महावीर व्यामशाला के उस्ताद श्री श्याम जी आदिवाल को समस्त पहलवानों ने चरण स्पर्श करके श्रीफल भेंट करके गुरु पूर्णिमा मनाई गुरु पूर्णिमा के पावन मौके पर

उस्ताद श्री श्याम जी आदिवाल ने पहलवानों को अच्छे खान-पान एव स्वस्त रहने के बारे में बताया, अध्यक्ष कैलाश जी राठौड़ ने हर प्रकार के नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और कहा हम कई सालों से महावीर व्याम शाला को चलाते व,संभालते आ रहे हैं और आगे भी यह व्याम साला चलती रहे उसके लिए किसी भी परकार के नसे से दूर रहे व्याम करते रहे, ताकि शरीर मजबूत रहे गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर व्यायाम शाला मे समस्त पहलवान उपस्थित रहे

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!