17 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तर
भोपाल। मध्यप्रदेश में 17 जुलाई को अवकाश रहेगा। इस दौरान पूरे प्रदेश के स्कूल, कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तर सभी बंद रहेंगे। 17 जुलाई के दिन सभी सरकारी कार्यालय बंद रहने की स्थिति में आप अपने सभी काम एक दिन पहले ही निपटा सकते हैं।
मध्यप्रदेश में बुधवार 17 जुलाई को सभी सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल-कॉलेज बंद रखे जाएंगे। दरअसल, 17 जुलाई को मोहर्रम पर यह सार्वजनिक अवकाश रहेगा। मोहर्रम का अवकाश इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक आता है, इसलिए यह हर साल अलग-अलग तारीखों को मनाया जाता है। इस दिन प्रदेश के कई शहरों में ताजिए निकाले जाएंगे। मोहर्रम हिजरी सन के पहले माह का पहला दिन होता है। इस दिन को पैगम्बर मुहम्मद के नवासे, इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों की करबला की लड़ाई में शहादत के रूप में याद किया जाता है। देश के अलग-अलग क्षेत्रों में यह अलग-अलग तरह से महसूस किया जाता है।
Leave a Reply