शिक्षा से समृद्धि की ओर बढ़ता खरगोन-विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार 03 करोड़ 52 लाख रुपये की लागत से कन्या महाविद्यालय में नवीन भवन का लोकार्पण
21 जून को योग दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय खरगोन में रूसा एवं विश्वबैंक परियोजना के सहयोग 03 करोड़ 52 लाख रुपये से निर्मित नवीन भवन का लोकार्पण विधायक श्री बालकृष्ण पाटीदार के मुख्य अतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय प्राचार्य संस्था प्रमुख डॉ. एम.के. गोखले द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ. गोखले ने निर्मित नवीन भवन की शिलान्यास से लेकर उद्घाटन तक के सफर को अतिथियों के सामने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक श्री पाटीदार ने कहा कि शिक्षा से समावेशी विकास होता है तथा शिक्षा से ही समृद्धि आती है।
इसी के तहत खरगोन जिले में शासन द्वारा अनेक शिक्षा संस्थानों एवं परिसरों का निर्माण व कायाकल्प किया जा रहा है। विधायक श्री पाटीदार ने वर्ष 2024 को जिले का स्वर्णिम वर्ष कहा, और बताया कि इस वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में जिले को विशेष सौगात मिली है। जिसमें क्रांतिसूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय, नवीन लॉ कॉलेज, मेडिकल कालेज, कृषि विषय एवं पी.एम. एक्सीलेंस महाविद्यालय की सौगात प्राप्त हुई।
कन्या महाविद्यालय में निर्मित भवन से बेटियों के प्रायोगिक अध्ययन को और बढ़ावा मिलेगा तथा कुशल युवा शक्ति का निर्माण किया जा सकेगा। क्योंकि कुशल युवा ही देश की रीड होते है। शासन अपने स्तर से समस्त प्रकार की स्वास्थ्य व शिक्षा सुविधाएं व सेवाएं आम नागरिकों तक त्वरित देने के लिए दृढ़ संकल्पित है। हमें इन अवसरों का लाभ उठाना चाहिए।
विशेष अतिथि पूर्व विधायक श्री बाबुलाल महाजन ने कहा कि बालिका शिक्षा व सुरक्षा हमारे सरकार की पहली प्राथमिकता है, इसमें कोई कमी नहीं रखी जावेगी। बेहतर कल के लिए आज पर अपना ध्यान लगाएं और एक श्रेष्ठ नागरिक बने। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री राजेन्द्र परसाई ने कहा कि भारतीय शिक्षा हमें संस्कार देती है तथा संस्कारवान शिक्षा दक्ष युवा व धैर्य संयम रखने वाले नागरिकों का निर्माण करती है। हमें अपनी गौरव पूर्ण भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाते हुये विकास की और अग्रसर होना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय हिन्दी विभाग की डॉ. सेवंती डावर एवं क्रीड़ा अधिकारी डॉ. बी.एल. भाटे ने संयुक्त रूप से किया। आभार डॉ. भाटे ने माना। इस अवसर पर महाविद्यालय में शहर के गणमान्य नागरिक व पालक अभिभावक सहित महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ व छात्राओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी अर्जित की।
Leave a Reply