हरदा/सिराली जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नाला गहरीकरण
हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद विकास खंड खिरकिया
संस्था सिराली 05 के प्रभारी मुकेश कुम्हारे द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पर्यावरण संगोष्ठी कर जल स्त्रोत संरक्षण, स्वच्छता पर कार्यक्रम कीए जा रहे है। आज इसी तरह ग्राम पंचायत भगवानपुरा के ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति भगवानपुरा के सहयोग से नाला गहरीकरण का श्रमदान कार्य का लक्ष्य रखा है।
वही इसमें सरपंच श्रीमती जयश्री काजले सचिव राजेश खोदरे मेट गोरेलाल यादव इनके सहयोग से मनरेगा में चल रहे ग्रामीण मजदूरों ने तय किया कि 1 घण्टे रोज अतिरिक्त श्रमदान करेंगे। जिसमे जिला समन्वयक संदीप गौहर विकास खंड समन्वयक विनिता शाह के मार्गदर्शन में पर्यावरण संगोष्ठी आयोजित कर प्राकृतिक जल स्त्रोत बावड़ी, तालाब, नदी, कुआं आदि स्थानों की साफ सफाई बनाए रखने के लिये *जल गंगा संवर्धन* अभियान से जुड़ कर श्रमदान कर के पून: जीवित करना है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति पर नियंत्रण रखा जा सकता है जिससे आने वाली पीढ़ी को जल संकट का सामना ना करना पड़े ।
Leave a Reply