लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिला पंचायत इस कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेगी-कलेक्टर श्री कोचर जल गंगा सवंर्धन अभियान अंतर्गत जूड़ी नदी का संरक्षण एवं पुर्नजीवन तथा सौंदर्यकरण का हुआ शुभारंभ

दमोह से अमर चौबे।

लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिला पंचायत इस कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ेगी-कलेक्टर श्री कोचर जल गंगा सवंर्धन अभियान अंतर्गत जूड़ी नदी का संरक्षण एवं पुर्नजीवन तथा सौंदर्यकरण का हुआ शुभारंभ

            मैंने देखा हैं, यह बहुत ही खूबसूरत जगह हैं, इस जगह पर यदि अच्छे घाट बनेंगे, अच्छी पिचिंग होगी, सीवेज का ट्रीटमेंट प्रॉपर्ली होगा, बावड़ी व्यवस्थित रूप से बनेगी, तो ऐसी स्थिति में मुझे लगता हैं कि इस जगह की रंगत ही बदल जाएगी। इस आशय के विचार कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बटियागढ़ की जूड़ी नदी का संरक्षण एवं पुर्नजीवन तथा सौंदर्यकरण अभियान के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये। उन्होंने कहा जिन लोगों ने इस जगह को थोड़े दिन पहले देखा है वह बाद में देखकर कहेंगे की जगह कैसे बदल गई हैं। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

            कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश हैं और वह पुरानी बावड़ियों की, नदियों की, तालाबों की बहुत चिंता भी करते हैं। इन्हीं के जीर्णोद्धार के लिए उन्होंने 05 जून से लेकर 16 जून 2024 तक जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया है। इसमें पूरे जिले की अलग-अलग पुरानी बावड़िया, तालाबों और नदियों का गहरीकरण और जीर्णोद्धार, उनके आसपास की सफाई, घाटों की सफाई यह सभी कार्य अभियान चला कर किये जा रहे हैं।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा अब हमने इस काम को हाथ में लिया हैं, इसको हम अंजाम तक पहुंचाएं। साथ ही ग्राम पंचायत शहजादपुरा और बटियागढ़ के ग्रामवासियों की जो मंशा है, उस मंशा के अनुरूप इस काम को हम पूरे अंजाम तक पहुंचाएंगे, तब जाकर के हम यह मानेंगे कि बाकई में कुछ ऐतिहासिक काम हुआ हैं।

            उन्होंने कहा हम जो कर रहे हैं यह हमारा काम हैं। मैं आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जिला पंचायत इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगी। इसके अलावा यहां ग्रामवासियों ने कुछ विषय पर अपनी बातें रखी हैं, उनका निराकरण किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कलेक्टर ऑफिस आम जनता का है और कलेक्टर भी आम जनता का हैं। यदि आपको कभी भी कोई भी समस्या होती है तो बिल्कुल आप निर्भीक होकर आये। ऑफिस के दिन या टाइम में जब भी आप आएंगे हम आपको हमेशा मिलेंगे और आपकी समस्याओं के समाधान का पुरजोर प्रयास किया जाएगा, ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

            कलेक्टर ने कहा यहां आकर के बहुत अच्छा लगा। मैंने देखा कि लोग काम कर रहे हैं तो बड़ी खुशी हुई थी इसलिए मैंने यह कहा था कि इस काम को आगे पहुंचाना ही चाहिए। आप सभी से मिलकर और इतनी बड़ी संख्या में आप सभी को देखकर के बहुत खुशी हो रही, ऐसा लग रहा है कि पूरा गांव इस काम से जुटा हुआ हैं। उन्होंने कहा मैं सभी से आग्रह करता हूं कि ऐसे जनहित के कामों में आप सभी का सहयोग हमें हमेशा मिलता रहे

            इस अवसर पर जल सवंर्धन अभियान के अंतर्गत जूड़ी नदी की सफाई, गहरीकरण, सौदंर्यकरण के काम में जनप्रतिनिधियों, ग्रामवासियों के साथ जिला कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत सहित मौजूद सभी लोगों ने इस श्रमदान कार्य में अपनी भागीदारी की।

            इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत अर्पित वर्मा, प नरेंद्र व्यास, धर्मेद कटारे, कपिल शुक्ला, नरेंद्र कटारे, करण सिंह पटेल, सी ई ओ जनपद पंचायत बटियागढ़ एके सिंह, तहसीलदार रोबिन सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, सम्मानीय मीडियाजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!