दिनदहाड़े जेसीबी से हो रहा काम,कार्यक्रम अधिकारी का भी मूक समर्थन! कलेक्टर के आदेश की अवहेलना

दमोह से अमर चौबे

दिनदहाड़े जेसीबी से हो रहा काम,कार्यक्रम अधिकारी का भी मूक समर्थन! कलेक्टर के आदेश की अवहेलना

दमोह जिले के जबेरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत छोटी कटंगी का है जहां दिन दहाड़े ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम अर्थ खेड़ा में करण सिंह के खेत के पास स्टाप डैम का निर्माण किया जा रहा है । इसमें पूर्व में भी जहां जेसीबी मशीन का उपयोग किया गया वहीं नाला की खुदाई करते हुए स्टाप डैम की साइट पर जेसीबी मशीन को मीडिया ने अपने कैमरे में कैद किया।

जैसे ही मीडिया कर्मियों द्वारा जेसीबी मशीन के वीडियो फुटेज बनाए जाने लगे वैसे ही जेसीबी मशीन कार्यस्थल से तेज गति से भाग गई।

 

ग्राम पंचायत कटंगी के ग्राम रोजगार सहायक नीरज लोधी से जब संबंध में जानना चाहा कि कलेक्टर के आदेश के बावजूद भी जेसीबी मशीन का उपयोग निर्माण कार्यों में किया जा रहा है तो पहले तो वे इस बात से साफ-साफ पल्ला झाड़ने लगे कि जेसीबी मशीन का कोई उपयोग हुआ भी है परंतु जब मीडिया द्वारा उन्हें कवरेज की बात बताई गई तो वे खबर न छापने की बात कहने लगे। आपको बता दें कि कलेक्टर सुधीर कोचर द्वारा मनरेगा अंतर्गत किए जाने वाले निर्माण कार्यों में जेसीबी जैसी मशीनों के उपयोग पर सख्त कार्रवाई के निर्देश पंचायत विभाग को दिए गए हैं इसके बावजूद नियम एवं निर्देशों की अवहेलना करते हुए मशीन का उपयोग कर सरपंच सचिव सहायक सचिव एवं उपन्यत्री मनरेगा की मूल भावना के विपरीत मजदूरों के हक पर खुलेआम कुठाराघात कर रहे हैं।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!