खंडवा में खरगौन के छात्र की हत्या,उसका दोस्त हिरासत में
खंडवा में खरगोन के छात्र की उसके दोस्त ने हत्या कर दी शव जंगल में गाड़ दिया, पुलिस ने शक के आधार पर एक दोस्त को हिरासत में लिया, उसकी निशान देही पर जमीन से शव को निकला , छात्र 17 मई से लापता था, पुलिस की प्रारंभिक जांच में छात्र प्रेम प्रसंग एवं आपसी मतभेद का कारण सामने आया है , 22 साल का पंकज करोडे खरगोन के भीकनगांव के सिराली गांव में रहने वाला था उसका शव खंडवा जिले के भेरूखेड़ी के जंगल में मिला , वह सनावद में बीए सेकंड ईयर की पढ़ाई करता था उसके पिता पूनमचंद्र करोडे एक छोटे किसान हैं , पिता से कहा कि मैं घर आ रहा हूं लेकिन नहीं पहुंचा वह घर ,
17 मई को पंकज ने पिता को फोन कर बताया कि मैं घर आ रहा हूं लेकिन रात 10 बजे तक भी नहीं पहुंचा , उसका मोबाइल भी बंद हो गया था , 18 मई को परिवार जनों ने उसकी तलाश करते हुए भीकनगांव पुलिस से गुमशुदगी की शिकायत की, पूछताछ के दौरान परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले पंकज का विवाद गांव के रहने वाले उसके दोस्त प्रदीप से हुआ था , जब पूछताछ के लिए प्रदीप को पुलिस ने बुलाया और शक्ति से पूछताछ की तो उसने अपने दो दोस्तों के साथ हत्या को अंजाम देने का आरोप कबूला , हत्याकांड को चार दिन हो चुके थे रविवार की रात भीकनगांव पुलिस मौके पर पहुंची और गड्ढे से सिर्फ हाथ दिखाई दे रहा था इसी हाथ के आधार पर परिवार ने पुष्टि की यह पंकज की लाश है , सोमवार सुबह पुलिस वापस घटना स्थल पर पहुंची और गड्ढा खोदकर सब निकल गया ,चार दिन में शव पूरी तरह गल गया था पुलिस प्रशासन ने भी इसे धीरे-धीरे बाहर निकाला,एफएसएल टीम ने की जांच, भीकनगांव में होगा पोस्टमार्टम , हालांकि घटना खंडवा जिले की है लेकिन भीकनगांव पुलिस उसकी छानबीन कर रही है इसलिए घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने पहुंचकर कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए सब भीकनगांव पुलिस को सौंप दिया
Leave a Reply