किसान एक ही कंपनी के कपास बीजों पर निर्भर ना रहें,कपास उत्पादक प्रगतिशील किसानों ने जिले के किसानों से की अपील

खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

किसान एक ही कंपनी के कपास बीजों पर निर्भर ना रहें,कपास उत्पादक प्रगतिशील किसानों ने जिले के किसानों से की अपील

    खरगोन जिले के कपास उत्पादक एवं प्रगतिशील किसान मुकेश पटेल, सदाशिव पाटीदार, सुखदेव पाटीदार, दिनेश जी, श्याम पवार एवं गोपाल जी ने जिले के किसानों से अपील की है कि वे कपास बीज के लिए एक ही कंपनी के बीज पर निर्भर ना रहें। खरगोन जिले में अन्य कंपनियों के अच्छे गुणवत्ता के और अधिक उत्पादन देने वाले कपास बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं । अनुसंधान में पाया गया हैं कि उनका उत्पादन भी बहुत अच्छा होता है । एक ही कंपनी विशेष के बीज की अत्यधिक मांग होने से उसकी कालाबाजारी होने और गुणवत्ता में कमी आने की संभावना होती है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वह एक ही कंपनी के बीज पर निर्भर ना रहे बल्कि अपने खेतों में अलग-अलग प्रकार के कपास बीज लगाएं। खेत में एक ही प्रकार के कपास बीज लगाने से उनमें बीमारी आने पर पूरी फसल चौपट होने का खतरा हो सकता है, जबकि अलग-अलग कंपनी के बीज लगाने पर इस खतरे से बचा जा सकता है। अतः किसान एक ही कंपनी विशेष के बीजों की ओर ना जाए बल्कि अन्य कंपनियों के बीच भी लगाएं ।

🪴🙏डॉ.वाय. के. जैन वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, आंचलिक कृषि अनुसंधान केन्द्र खरगोन द्वारा बताया गया है कि जिले में अधिक से अधिक क्षेत्र में एक ही किस्म के कपास बीज की बुआई की जाती हैं, तो इससे फसल पर कीट एवं बीमारियों का प्रकोप अधिक से अधिक होने की संभावना रहती है और कपास के उत्पादन पर भी विपरीत प्रभाव पड़ता हैं। अतः कृषको से अपील की जाती हैं कि एक किस्म को छोड़कर विभिन्न प्रकार की किस्मों की बुआई करना चाहिए। जिससे कि किस्म विशेष प्रभावित होने पर अन्य किस्मों से उत्पादन को बिना प्रभावित किये उत्पादन लिया जा सकता है।

 🪴🙏जिले के कृषि आदान विक्रेताओं के पास माहिकों सीड्स के 31 हजार, आदित्य एग्रोटेक के 50 हजार 16, माहिको प्रालि के 25 हजार, प्रभात सीड्स 23 हजार 120, नाथ बयोजीन के 15 हजार 200, एल्डोराडो एग्रीटेक के 5240, अंकुर सीड्स के 12हजार, अजीत सीड्स के 16 हजार 400, कावेरी सीड्स के 16 हजार 500, प्रवर्धन सीड्स के 44 हजार, कृषिधन सीड्स के 3200,श्रीराम बायो सीड्स के 05 हजार, एक्सपर्ट जैनिटिक्स के 3200,पाटीदार सीड्स कॉरपोरेशन के 5500,अलग्रीप सीड्स के 8 हजार, वेस्टर्न बायो वेजिटेबल सीड्स के 1200, सोलार एग्रोटेक 1710, नर्मदा सागर एग्री सीड्स के 800, देसाई सीड्स कॉरपोरेशन के 900 एवं अन्य कंपनियों के कपास बीज उपलब्ध है। इस प्रकार जिले में 04 लाख 68 हजार 158 कपास बीज के पैकेट उपलब्ध हैं। ये बीज किसान द्वारा सीधे निजी बीज विक्रेताओं से निर्धारित दर पर लिए जा सकते हैं। इसकी निगरानी के लिए सरकारी अधिकरी मोजूद रहेंगे।🙏🪴

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!