महिला के हाथ पैर बांधे मिलने से, क्षेत्र में फैली सनसनी महिला दो मई से थी लापता।मामला हत्या का हो रहा है प्रतीत,एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन बलवाड़ा

महिला के हाथ पैर बांधे मिलने से, क्षेत्र में फैली सनसनी महिला दो मई से थी लापता।मामला हत्या का हो रहा है प्रतीत,एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य

पिछले दो सालों में लगभग 8 लाशें मिल चुकी है बलवाड़ा थाना क्षेत्र में।

बलवाड़ा थाना क्षेत्र की काटकूट चौकी के ग्राम चैनपुरा के जंगल के कुएं में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। वही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। महिला की लाश मिलने की सुचना काटकूट डिप्टी रेंजर अखिलेश पिता भोलूसिंग सोलंकी ने बलवाड़ा थाने पर दी। शव मिलने की सूचना मिलते ही बलवाड़ा थाना प्रभारी सीएल कटारे पुलिस दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।फिलहाल मौत का कारण अभी अज्ञात है।वहीं महिला का शव कुंए में सीमेंट के खंबे के साथ हाथ–पैर बंधा हुआ मिला है।महिला के शव की शिनाख्त पुलिस द्वारा कर ली गई है। संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव कई दिनों पुराना लग रहा है,जो पानी में होने की वजह से पूरी तरह से गल चुका है।

फिलहाल पुलिस घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य जुटाने में लगी हुई हैं। बलवाड़ा थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला की पहचान जाहाबाई पति रमेश बारेला (48) निवासी लाइनपुरा हाल मुकाम चैनपुरा के रूप में हुई हैं। महिला दस बारह दिनों से घर से गायब थी।जिसका शव गुरुवार सुबह चैनपुरा के जंगल में बने कुएं में मिला है। महिला के हाथ पर जाहाबाई छगलाल गुदा है।शव की हालत देखकर लग रहा है कि महिला की हत्या कर शव को कुएं में सीमेंट के पोल से हाथ–पैर बांधकर फेंका गया है।वही ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकला गया।महिला का शव पानी में बंधा हुआ होने से पूरी तरह गल चुका है। वहीं मौके पर खरगोन एफएसएल टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए।

बलवाड़ा थाना क्षेत्र में पिछले दो सालों में मिल चुकी है लगभग आठ लाशें

 बलवाड़ा थाना क्षेत्र में लाशों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।पिछले दो सालों में थाना क्षेत्र में लगभग 8 अज्ञात लाशें मिल चुकी हैं।लेकिन पुलिस आज तक इनमें से अधिकतर लाशों का खुलासा नहीं कर पाई है।बलवाड़ा थाना क्षेत्र में लगातार लाशों के मिलने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे कि अपराधियों को लोगों की हत्या कर लाशें फेंकने के लिए सुरक्षित क्षेत्र मिल गया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!