कड़ी सुरक्षा में कोषालय के स्ट्रांगरूम में रखे गये हैं डाक मतपत्र,खंडवा लोकसभा क्षेत्र के डाक मतपत्र खंडवा रवाना किये गये
खंडवा लोकसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों को 14 मई को कड़ी सुरक्षा में खंडवा लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के लिए रवाना कर दिया गया है।
इसके साथ ही मंदसौर, धार एवं इंदौर जिले के डाक मतपत्र भी कडी सुरक्षा में संबंधित जिलों के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय के लिए रवाना कर दिये गये हैं।
इस दौरान जिला कोषालय खरगोन के स्ट्रांगरूम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कर्मवीर शर्मा, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि,
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जे एस बघेल, डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग श्री प्रशांत आर्य, जिला कोषालय अधिकारी श्री आनंद पटले एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत चुनाव कार्य लगे मतदान दल के सदस्यों एवं अन्य कर्मचारियों को डाक मतपत्र एवं ईडीसी से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई थी। मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान फेसिलेशन सेंटर बनाकर डाक मतपत्र से मतदान कराया गया है और मतदान के उपरांत डाक मतपत्रों को सीलबंद कर जिला कोषालय खरगोन के स्ट्रांगरूम में रखा गया है। बड़वानी जिले में डाले गये डाक मतपत्र भी आज खरगोन पहुंच गये हैं और उन्हें जिला कोषालय खरगोन के स्ट्रांगरूम में रखा गया है।
Leave a Reply