संविधान बदल कर आरक्षण समाप्त करना चाहती भाजपा हम इनके मंसूबे पूरे नही होने देंगे–प्रताप ग्रेवाल
धार महु लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री राधेश्याम मुवेल ने आज मनावर विधायक सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, धार जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार, मनावर विधानसभा प्रभारी एआईसीसी के प्रदीप सिंह बघेल एवं कुलदीप सिंह इंदौरा सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ काफिले के रूप में रोड शो किया जिसमें क्षेत्र की जनता का भरपूर जन आशीर्वाद मिला। रोड शो ग्राम मोराड से शुरू होकर भानपुरा, उमरबन, काली बावड़ी, दाबड लुन्हेरा टवलाई होते हुए बाकानेर पहुंचा जहां बाकानेर में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन डॉक्टर हीरालाल अलावा ने फीता काटकर किया इस अवसर पर डॉक्टर अलावा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में विषम परिस्थितियों के बावजूद उमरबन की जनता एवं कांग्रेस जनों ने मनावर विधानसभा क्षेत्र में तन मन धन से सहयोग कर मुझे विजयी बनाया इसी प्रकार आप राधेश्याम मुवेल का सहयोग कर सांसद बनाएं। सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि भाजपा की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है भाजपा देश मे अपनी सरकार बनाकर संविधान बदलना चाहती है हम उनके मंसूबे पूरे नहीं होने देंगे उन्होंने कहा कि यह समय चुनौतियों का दौर चल रहा है आप भाजपा की चुनौतियां को स्वीकार करने के बाद इतनी संख्या में उपस्थित हुए मैं आपके हौसले, आपकी निष्ठा, कांग्रेस के प्रति आपकी श्रद्धा और आपके अटूट विश्वास को प्रणाम करता हूं आपने कहा कि यह दौर ऐसा चल रहा है जिसमें जांच एजेंसी के माध्यम से हमारे लोगों को डराया धमकाया जा रहा है या तो भाजपा को चुने या जेल ।और कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाली भारतीय जनता पार्टी 400 पर का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी आज एक एक कर कांग्रेस के लोगों को लेकर कांग्रेसयुक्त भाजपा बना रही है उन्होंने कहा कि सत्ता रूढ़ भाजपा सरकार की तानाशाही पर अंकुश नहीं लगा तो आने वाले समय में जीना मुश्किल हो जाएगा उन्होंने इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा ने 17 साल पुराने कैस मे 3 दिन पहले 307 की धारा लगाकर डराया धमकाया गया जो आज भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के लिए मजबूर हो गया उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या यही नहीं हुई सूरत और खजुराहो हो या 2020 में कांग्रेस की चुनी हुई कमलनाथ सरकार को गिराकर लोकतंत्र की हत्या गई उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर के पिछले कार्यकाल की निष्कर्ता की बात करते हुए कहा कि सावित्री ठाकुर ने पिछले कार्यकाल में मेरे सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों को गोद लिया था लेकिन उन्होंने गांव का विकास तो दूर वहां झांक कर भी नहीं देखा लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल ने कहा कि मैं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आपकी लड़ाई दिल्ली में लडूंगा आप मुझे अपना आशीर्वाद दें और भारी मतों से विजयी बनाएं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जर्मन सिंह पंजाबी ने किया एवं आभार इरफान गढ़वाल ने माना
Leave a Reply