महिला मतदाताओं ने कहा- बेटा-बेटियों में भेदभाव हो बंद, रोजगार में मिले प्राथमिकता‘महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर करें अच्छा काम

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

महिला मतदाताओं ने कहा- बेटा-बेटियों में भेदभाव हो बंद, रोजगार में मिले प्राथमिकता‘महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर करें अच्छा काम’

रायसेन।आने वाले 7 मई को विदिशा लोकसभा सीट के चुनाव को लेकर मीडिया कर्मियों ने महिला मतदाताओं से चर्चा की। महिलाओं ने बेबाकी से अपनी बात रखी। महिलाओं का खासतौर से कहना था कि सांसद ऐसा हो कि महिलाएं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर कार्य करे। बेटा-बेटियों में भेदभाव बंद हो। बेटियों को रोजगार में प्राथमिकता मिले। महंगाई पर अंकुश लगाए। रायसेन विदिशा जिले का विकास करा सके। जिलेवासियों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं हो।

बेटियों को रोजगार में मिले प्राथमिकता…..

आज भी समाज में बेटी और बेटे में भेदभाव होता है। बेटी होने पर लोग दुखी हो जाते हैं। बेटों की पढ़ाई ध्यान देते हैं। बेटियों पर ध्यान नहीं दिया जाता। यह दूर होना चाहिए। बेटा और बेटी एक समान है। बेटियों की भ्रूण हत्या करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होना चाहिए। बेटियों को रोजगार के लिए भी बेहतर व्यवस्था होना चाहिए।कृष्णा ठाकुर समाजसेविका रायसेन

महिला और बेटियों की हो सुरक्षा…..

शहर में स्वचछता पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए। महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को लेकर कार्य करना चाहिए। महिलाओं और बेटियों के लिए जो कानून बने हैं,उनका सख्ती से पालन हो। महिलाओं और बेटियों से अपराध करने वाले आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। अनुमा आचार्य समाजसेविका

महंगाई पर लगे अंकुश…..

आज मंहगाई दिन दुनी और रात चौगुनी बढ़ रही है। महंगाई से हर तबका परेशान है। महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ रखी है। हर वस्तुओं के दाम बढ़ गए है। किराना अधिक महंगा हो गया है। जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है। रसोई गैंस सिलेंडर के दाम अधिक हो गए हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम अधिक हो गए हैं। महंगाई सख्ती से अकुंश लगाया जाना चाहिए। सविता जमना सेन नपाध्यक्ष रायसेन

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!