बड़वाह/सिरलाय ग्राम पंचायत सिरलाय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
देवेंद्र ओछट डैनी के नेतृत्व में पूर्व सांसद महापौर कृष्ण मुरारी मोघे के द्वारा चित्रपाल माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही ग्रामवासियों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को नमन किया।श्री मोघे ने कहा कि जब कि कभी किसी भी किसी लक्ष्य को प्राप्त करने में कठिनाई महसूस हो तो बाबा साहब के जीवन संघर्षों को पढ़ें और उनके जीवन आत्मसात करें। जिससे लक्ष्य प्रति दृढ़ शक्ति के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त होगी। हम सबको बाबा साहब के आदर्शों एवं विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए देश निर्माण में अपना अहम योगदान देना चाहिए।
संघर्ष से लेना चाहिए प्रेरणा
आयोजित कार्यक्रम के दौरान जयप्रकाश मूलचंदानी इंदौर ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको बाबा साहेब के संघर्षों से प्रेरणा लेना चाहिए क्योंकि बाबा साहेब के जीवन आदर्श एवं संघर्ष हम सभी को हमेशा प्रेरणा प्रदान करने वाला है। बाबा साहब ने व्यक्तिगत एवं सामाजिक कठिनाइयों से हार ना मानते हुए कोलंबिया एवं लंदन यूनिवर्सिटी से कानूनी एवं पीएचडी की पढ़ाई की।सामाजिक सुधारो के अग्रदूत बाबा साहब ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया। वही बाबा साहब द्वारा संविधान में आर्टिकल 32 एवं आर्टिकल 226 के रूप में देश के नागरिकों को अपने अधिकारों के रूप में बड़ी शक्ति प्रदान की है।
इस दौरान ये लोग मौजूद रहे
इस दौरान लक्ष्मण काग लादूराम साहू जयप्रकाश मूलचंदानी राजेश जायसवाल इंदौर दुर्गेश लोट जितेंद्र खांडे संजय खांडे जितेंद्र कैथवास एन एस सोंलकी बीआर सावले प्रदीप खांडे सुनील पंचोले लखन खांडे जय बरोले राकेश ओछट अक्षय अनिल प्रेम ओछट ऋतिक कनाडे कुणाल खांडे सागर सिटोले अखिलेश सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Leave a Reply