खरगोन पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले आरोपियों के विरूद्व बड़ी कार्यवाही

खरगोन जिला ब्यूरो ✍️चीफ जीतू पटेल

लोकेशन खरगोन

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध गांजे की खेती करने वाले आरोपियों के विरूद्व बड़ी कार्यवाही

• *भारी मात्रा मे अवैध गांजे के पौधे जप्त*

• *आरोपीयो ने अपने खेत मे की थी अवैध गांजे की खेती*

• *पृथक-पृथक 02 प्रकरणों मे अवैध गांजे के कुल 2342 हरे पौधे कुल वजनी 7 किवंटल 58 किलो ग्राम पुलिस द्वारा जप्‍त*

• *जप्तशुदा अवैध गांजे के पौधो की अनुमानित कीमत लगभग 75 लाख रूपये*

आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते पुलिस मुख्‍यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्‍करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके संबंध मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री अतुल सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्‍करी व खेती पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारतम्य मे थाना चैनपुर चौकी हेलापडावा पर पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजे की खेती करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 07.04.2024 को चौकी हेलापडावा थाना चैनपुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्‍त हुई की, गनसिंग उर्फ गणेश अवासे एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग वास्‍कले भीलाला निवासी ग्राम हरणकुंडिया ने उनके खेत मे अवैध गांजे के पौधे लगाए हुए है । मुखबिर की सूचना पर त्‍वरित कार्यवाही करते हुए अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल व अनुविभागीय अधिकारी श्री राकेश आर्य के मार्गदर्शन मे चौकी हेलापडावा व थाना चैनपुर से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्‍थान पर रवाना किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के बताए स्‍थान ग्राम हरणकुंडिया पहुँच कर गनसिंग उर्फ गणेश अवासे एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग वास्‍कले भीलाला के खेतो पर घेराबंदी कर दबिश दी गई, जिसमे पुलिस टीम के द्वारा गनसिंग उर्फ गणेश के खेत मे जाकर देखा तो गनसिंग उर्फ गणेश पुलिस टीम को देख कर भागने लगा जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पुलिस टीम ने मौके पर से गनसिंग उर्फ गणेश के खेत से अवैध गांजे के कुल 465 हरे पौधे कुल वजनी 02 किवंटल 07 किलो ग्राम के जप्‍त किए गए ।

इसी प्रकार पुलिस टीम के द्वारा ग्राम हरणकुंडिया मे गिना उर्फ ज्ञानसिंग पिता कुवरसिंग वास्‍कले जाति भीलाला निवासी ग्राम हरणकुंडिया के खेत मे भी दबिश दी गई जिसमे पुलिस टीम को अवैध गांजे के कुल 1877 हरे पौधे कुल वजनी 05 किवंटल 51 किलो ग्राम के जप्‍त किए गये । गिना उर्फ ज्ञानसिंग झाड़ियों का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गया जिसकी गिरफ़्तारी के भरसक प्रयास किए जा रहे है ।

इस प्रकार पुलिस टीम के द्वारा कुल पृथक-पृथक 02 प्रकरणों मे अवैध गांजे के कुल 2342 हरे पौधे कुल वजनी 7 किवंटल 58 किलो ग्राम पुलिस द्वारा जप्‍त किए गए । उक्त कृत्य पर से गनसिंग उर्फ गणेश अवासे के विरुद्ध 111/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्‍ट एवं गिना उर्फ ज्ञानसिंग के विरुद्ध 112/24 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्‍ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

जप्तशुदा मशरुका

• पृथक-पृथक 02 प्रकरणों मे अवैध गांजे के कुल 2342 हरे पौधे कुल वजनी 07 किवंटल 58 किलो ग्राम अनुमानित कीमत लगभग 75,00,000 /- रूपये

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगांव श्री राकेश आर्य एवं थाना प्रभारी चैनपुर निरीक्षक नाथूसिंह रंधा व थाना प्रभारी बिस्टान निरीक्षक श्री अनिल बामनिया के मार्गदर्शन मे उनि करनराज राठौर, उनि मुकेश हायरी, कावा. सउनि संतोष चौधरी, सउनि चन्‍द्रकांत महाजन, प्रआर मनीषा सोलंकी, आर. 649 शशांक चोहान, आर. 950 रितेश पटेल, आर. 869 हरिनारायण, आर.276 रविशंकर, आर. 619 विजय, आर. 412 कान्‍हा, आर. 204 धर्मेन्‍द्र, आर. 115 राहुल, आर. 43 गौरव, आर. 202 अमित, आर. 291 बादल, आर. 876 चोलाराम, आर. 97 सत्‍यम, आर. राहुल पाली, महिला आर. 519 वर्षा, महिलाआर. 214 चेतना, महिला आर. 120 सपना जमरे, आर अनिल वासकले का विशेष योगदान रहा ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!