खरगोन जिला ब्यूरो 🖋️ जीतू पटेल
लोकेशन खरगोन
गेहूं एवं चना उपार्जन को लेकर कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
समर्थन मूल्य पर गेहूं चना खरीदी के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश
किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं एवं चना की खरीदी के लिए शासन के निर्देश के अनुरूप खरगोन जिले में भी तैयारी की जा रही है। इसी सिलसिले में कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा ने आज 02 मार्च को गेहूं एवं चना उपार्जन से जुड़े विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर खरीदी के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री भारतसिंह जमरे एवं उपार्जन से जुड़े अन्यम अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 06 मार्च तक एवं चना उपार्जन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 10 मार्च तक अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन कराएं। किसानों द्वारा पंजीयन कराने के साथ ही उनके रकबे का सत्यापन कार्य भी तेजी से करने के निर्देश दिए गए। समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूं एवं चना के भण्डारण के लिए गोदामों में स्थान की उपलब्धता एवं खरीदी केन्द्रों से गोदाम तक परिवहन की तैयारी के संबंध में चर्चा की गई। इस दौरान बताया गया कि जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूं एवं चना के भण्डारण के लिए शासकीय एवं निजी क्षेत्र में पर्याप्त गोदाम उपलब्ध है। परिवहन के लिए टेण्डर की प्रक्रिया चल रही हे। इस पर कलेक्टर श्री शर्मा ने परिवहन के टेण्डर की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने खरीदी केन्द्रों की गोदामों से मैपिंग करने एवं सभी केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में बारदाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि चालू रबी सीजन में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिए अब तक 9300 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। इसी प्रकार चने के उपार्जन के लिए 5513 किसानों ने अपना पंजीयन कराया है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी 25 मार्च 2024 से प्रारंभ की जाएगी।
Leave a Reply