ऑपरेशन कवच के तहत अलिराजपुर यातायात पुलिस ने दी जानकारी

Sj न्यूज जिला ब्यूरो चीफ मुस्तकीम मुगल अलीराजपुर

 

*ऑपरेशन कवच के तहत अलिराजपुर यातायात पुलिस ने दी जानकारी*

अलीराजपुर जिला मुख्यालय पर आगामी दिनो में आयोजित होने वाले भंगोरिया पर्व के साथ – साथ विवाह कार्यक्रम व त्यौहारो को दृष्टीगत रखते हुऐ यातायात पुलिस द्वारा *आपरेशन कवच* के तहत जिला मुख्यालय पर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगो के आवागमन के साधनो को संचालित करने वाले जीप, आटो, तुफान आदि के वाहन चालको को शहर के बाहरी क्षेत्रों मै जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और बताया की आगामी दिनो ग्रामीण क्षेत्रों से शहर मे बडी मात्रा मे लोग उनके वाहनो मै बैठ कर आयेगे जिनको की लाने ले जाने मै वे लोग किसी भी तरह से अपने वाहन मे क्षमता से अधिक सवारियों ना बैठावे, क्षमता से अधिक सवारियो को बैठाये जाने पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है,

साथ ही उनके वाहनो के उपर लगाये हुऐ केरियर को भी स्वंय ही हटा लेवे और वाहन के समस्त वैध दस्तावेज अपने साथ रखे और नाबालिक चालक को वाहन चलाने नही देवे। इस संबंध मे अलीराजपुर शहर मे आने वाले जीप / तुफान / आटो चालकों को और उनमें बैठने वाली सवारियों को थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अर्जुनसिह वास्केल व यातायात की टीम व्दारा समझाईश दी गई और नानपुर रोड व आम्बुआ पर चलने वाले कई वाहनों के केरियर भी उतरवाये गये साथ चालानी कार्यवाही भी की गई । उक्त कार्यवाही से अधिकतर वाहन चालक संतुष्ट भी नजर आये और अन्य सभी तुफान, जीप, आटो चालको नेय यातायात पुलिस को आश्वस्त भी किया की वे लोग अपने वाहनो के उपर लगे केरियर स्वंय उतार लेगे और क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन न करेगे ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!