खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,शिविर में खण्डवा एवं इंदौर के लगभग 250 डॉक्टर्स देंगे अपनी सेवाएं,कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने ली जिला चिकित्सा अधिकारियों की बैठक

शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा

खालवा में 28 एवं 29 फरवरी को आयोजित होगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,शिविर में खण्डवा एवं इंदौर के लगभग 250 डॉक्टर्स देंगे अपनी सेवाएं,कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने ली जिला चिकित्सा अधिकारियों की बैठक।

 

जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मार्गदर्शन व जिला प्रशासन के सहयोग से वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन विकासखण्ड खालवा में किया जा रहा है। यह शिविर 28 एवं 29 फरवरी को प्रातः 9 बजे से आयोजित होगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला अस्पताल के ए ब्लॉक में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य शिविर में सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल की तरह जांच एवं इलाज किए जाने का प्रयास किया जाये। दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में जिले की 100 एवं इंदौर के विभिन्न अस्पतालों के लगभग 150 डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देगी। इस हेतु आवश्यक एक्यूपमेंट शिविर में लगाए जा रहे है। शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, फ्लेक्स, ए.एन.एम., आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, कोटवारों आदि के माध्यम से किया जाये।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम हरसूद श्री मुकेश काशिव, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनंत पवार सहित विभिन्न चिकित्सा अधिकारी,  मौजूद थे।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. जुगतावत ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में कार्डियोलॉजी, न्युरोलॉजिस्ट, जनरल मेडिसीन, जनरल फिजिशन, जनरल एण्ड लेप्रोस्कोपिक सर्जन, जनरल सर्जरी, शिशु रोग, बाल हृदय रोग, गेस्ट्रोलॉजी, नाक कान गला रोग, रेडियाथेरेपी, रेडियोडायग्नोसिस, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग, दन्त रोग, मानसिक रोग, चर्म रोग, क्षय रोग जैसे विभागों के चिकित्सको द्वारा इन रोगों के मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया जायेगा। साथ ही मरीजों को एक्स-रे, ई.सी.जी., सोनोग्राफी, पेथालॉजी जांच, सिकल सेल जांच की सुविधा भी निःशुल्क उपलब्ध होगी। शिविर में मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र देने की सुविधा रहेगी।

स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे हैल्थ आईडी व पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेंगे। शिविर में रक्तदान करने के लिए भी काउंटर बनाया गया है, जहां नागरिक अपना रक्तदान कर सकता हैं।

(फोटो संलग्न)

——–

*कलेक्टर श्री सिंह ने किया तहसील कार्यालय खण्डवा का निरीक्षण*

खण्डवा 23 फरवरी, 2024 – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने शुक्रवार को तहसील कार्यालय खण्डवा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नामांतरण, बटवारा, सीमांकन के प्रकरणों की जांच कर गुणवत्ता पूर्वक निरीक्षण हेतु निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महाअभियान एवं स्वामित्व तथा पी.एम. किसान योजना की भी समीक्षा की। इस दौरान संयुक्त कलेक्टर सुश्री अंशु जावला , तहसीलदार श्री महेश कुमार सोलंकी, नायब तहसीलदार श्री नीमेश पाण्डे मौजूद थे।

(फोटो संलग्न)

———-

*जिला पंचायत खण्डवा का शपथ विधि समारोह सम्पन्न*

खण्डवा 23 फरवरी, 2024 – जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन भोपाल, गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शैलेन्द्र सिंह सोलंकी ने दिलाई। इस अवसर पर अध्यक्ष पद की शपथ श्रीमती पिंकी सुदेश वानखेड़े कंचन ने ली।

इस दौरान जनजातीय कार्य विभाग डॉ. शाह ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वानखेड़े को पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में खण्डवा विधायक श्रीमती कंचन तनवे, मांधाता विधायक श्री नारायण पटेल, महापौर श्रीमती अमृता यादव, कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

(फोटो संलग्न)

———-

*आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन व्यवस्थित तरीके से नहीं करने पर संबंधितों को नोटिस जारी*

खण्डवा 23 फरवरी, 2024 – जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री विष्णु प्रताप सिंह राठौर द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने चीराखदान, धनवंतरी नगर के साथ खालवा के रजूर, जोगीबेड़ा ग्राम के आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति, पूरक पोषण आहार, पोषण वाटिका तथा शालापूर्व शिक्षा के संचालन की स्थिति देखी तथा कुपोषित बच्चों एवं माप अभियान की जानकारी ली गई। रूधी ग्राम के आंगनवाड़ी केंद्र का संचालन व्यवस्थित न पाए जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को नोटिस दिया गया तथा उनका मानदेय काटे जाने के निर्देश परियोजना अधिकारी को दिए गए। साथ ही संबंधित पर्यवेक्षक को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।

(फोटो संलग्न)

———-

*राष्ट्रीय मानव स्वास्थ्य व जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न*

खण्डवा 23 फरवरी, 2024 – राष्ट्रीय मानव स्वास्थ्य एवं जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम अंतर्गत गुरुवार को विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन शुभ परिसर में किया गया। प्रशिक्षण में संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं इन्दौर डॉ. माधव हंसानी व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.जुगतावत ने जलवायु परिवर्तन के संबंध में बताया। इसी क्रम में जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ. योगेश शर्मा ने जलवायु परिवर्तन का मानव स्वास्थ्य पर सीधा प्रभाव, वर्तमान प्रदूषण तापमान में अधिक वृद्धि के कारण होने वाली बीमारियां की वजह से वैश्विक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्परिणामों के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी दी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!