शेख आसिफ ब्यूरो खण्डवा
खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सांची दूध प्लांट पर की गई कारवाही, दूध व दही के सैम्पल्स लिये।
दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थो में मिलावट पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कारवाही की जा रही है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा आज दूध के 10 एवं दही के 2 इस प्रकार कुल12 नमूने जांच हेतु लिए गये है। कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राधेश्याम गोले द्वारा शनिवार को सांची दूध प्लांट का औचक निरीक्षण किया गया । खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सांची प्लांट से सांची गोल्ड दूध, सांची चाय स्पेशल दूध एवं दही के नमूने जांच हेतु लिए गये है। इसके अलावा श्री गोले द्वारा कहारवाड़ी स्थित चारण दूध डेयरी की जांच की गई। उक्त डेयरी से भी दूध के नमूने जांच हेतु लिए गए है। नमुनो को जांच हेतु खाद्य विश्लेषक को भेजा जाएगा। जांच में नमूने फेल पाए जाने पर प्रकरण सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किये जायेंगे। दूध एवं दूध के बने खाद्य पदार्थों की जांच निरन्तर जारी रहेगी।
Leave a Reply