खंडवा, विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के अंतर्गत महालक्ष्मी माता वार्ड गरबा चौक पर आयोजित शिविर संपन्न

शेख़ आसिफ ब्यूरो खण्डवा

खंडवा, विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के अंतर्गत महालक्ष्मी माता वार्ड गरबा चौक पर आयोजित शिविर संपन्न,

 

केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंच रहा है, ,,महापौर अमृता यादव,,

खंडवा।।’ किए गए विकास कार्य केंद्र और प्रदेश सरकार की गरीब कल्याण की चल रही योजनाओं को लेकर देश में प्रदेश की जनता का आशीर्वाद हमें प्राप्त हो रहा है, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, उज्जवला गैस योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, लाडली बहना योजना जैसी कई महत्वपूर्ण योजनाओं के माध्यम से गरीब आदिवासी किसानों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है, जो लोग इस योजना से छूट गए हैं विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लगाई जा रहे शिवरों में उनके आवेदन लेकर उन्हें भी लाभ दिलवाया जा रहा है यह बात खंडवा महापौर अमृता अमर यादव ने महालक्ष्मी माता वार्ड गरबा चौक पर आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए कही, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पूरे देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा का अभियान चलाया जा रहा है, खंडवा नगर में भी प्रत्येक वार्ड में यह संकल्प यात्रा पहुंच रही है और लोगों को इसका लाभ शिविर के माध्यम से दिलवाया जा रहा है, गुरुवार को नगर पालिक निगम खंडवा द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के अंतर्गत महालक्ष्मी माता वार्ड गरबा चौक पर शिविर आयोजित किया गया,शिविर में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान किया गया, कार्यक्रम के प्रारंभ में आयुक्त नीलेश दुबे द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण की रूपरेखा समझाई गई, महापौर अमृता अमर यादव द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता कर, भारत सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी उपास्थित आमजनों को दी गई, श्रीमती यादव द्वारा आह्वान किया गया कि भारत को 2047 तक विकसित भारत के रूप मे खड़ा करने के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वप्न को साकार करने के लिये सभी मिलकर शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं,कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री राजेश तिवारी , सुभाष खंडेलवाल, सुनील जैन, सोमनाथ काले, अनिल वर्मा बावा श्रीमती सीमा महेंद्र यादव, श्रीमती काजल सोनू लालवानी, सुनील जायसवाल श्री गोस्वामी, श्रीमती पिंकी राठौर निगम के उपायुक्त सचिन सिटोले, जाकिर जाफरी, कार्यपालन यंत्री एच आर पांडे, सहायक यंत्री श्री संतोष पांडे, श्री संजय शुक्ला, राजेश गुप्ता, उपयंत्री भूपेंद्र सिंह बिसेन, राकेश कलाम भरत सुरजाय, सहायक विधि अधिकारी राकेश ललित, सहित निगम के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!