शकील खान मनावर
मनावर— गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में गायत्री शक्तिपीठ तहसील संगठन मनावर द्वारा मातृशक्ति अखंड दीप जन्म शताब्दी श्रद्धा संवर्धन रथ यात्रा निकाली जा रही है। मंगलवार को यात्रा ग्राम करौली पहुंची।
जहा पर मां नमर्दा मंदिर प्रांगण में ग्राम के डा.धन्नालाल पाटीदार,रामेश्वर पाटीदार,राधेश्याम पाटीदार, प्रमोद पाटीदारऔर ग्रामीण जनता द्वारा रथ यात्रा और देव कलश का पूजन किया गया।श्रद्धा संवर्धन रथ यात्रा के बारे जानकारी देते हुए गिरधारी लाल मालवीय ने बताया की गायत्री परिवार गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा शांतिकुज हरिद्वार में स्थापित अखंड दीपक एवम माता भगवती देवी शर्मा के 2026 में सौ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गायत्री परिवार के चिंतन और समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना, कुरीतियो एवम अंधविश्वास का उन्मूलन, जनसाधारण में सकारात्मकता का संवर्धन, हम बदलेंगे युग बदलेगा,हमसुधरेंगे युग सुधरेगा सूत्र को जन जन में स्थापित करने का उद्देश्य है
व्यसन मुक्त समाज का निर्माण ,मनुष्य में देवत्व का जागरण,धरती पर स्वर्ग का अवतरण,व्यक्ति निर्माण, समाज निर्माण और गायत्री परिवार के चिंतन को जन जन तक पहुंचाने के लिए रथ यात्रा निकाली जा रही है । इस रथ यात्रा में भारत सिंह मंडलोई ,मणिशंकर राठौड़,मोतीलाल वास्केल,मदन मंडलोई साथ में चल रहे है।
Leave a Reply