*शासकीय महाविद्यालय मनावर में लिंग समानता विषय पर एकदिवसीय सेमिनार संपन्न।*
मनावर शकील खान
शासकीय महाविद्यालय मनावर में महिला सुरक्षा समिति एवं वनस्पति शास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 03-02-2024 को लिंग समानता विषय पर एकदिवसीय सेमिनार सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री शुभांकन पांडे प्रैक्टिसनर टी आर आई एफ एवं सुश्री भक्ति राउत असिस्टेंट प्रैक्टिसनर टी आर आई एफ द्वारा लिंग समानता के बहुत महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी दी गई। सेमिनार में बताया गया कि लिंग व सेक्स में क्या अन्तर है और साथ ही बताया गया की जहां महिलाएं आजाद नहीं है वहां पुरुष भी आजाद नही हो सकते , जहां लिंग समानता है वहां पर ही विकास की संभावनाएं होती हैं।साथ ही कमला भसीन एक भारतीय विकास नारीवादी कार्यकर्ता, कवयित्री, लेखिका तथा सामाजिक विज्ञानी का बहुत ही प्रेरणादायक वीडियो द्वारा छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। साथ ही जैविक खेती प्रशिक्षण के सर्टिफिकेट का वितरण भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ आर सी पान्टेल द्वारा सरस्वती पूजन से शुरू हुआ। कार्यक्रम का संचालन वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. नूतन राजपूत द्वारा किया गया। आभार डॉ. अनीता शर्मा ने माना। कार्यक्रम में डॉ सेवंता मुवेल , डॉ जितेंद्र सोलंकी, डॉ विजय गोरे, प्रोफेसर सुनील राठौर, प्रोफेसर ज्योति बर्फ़ा, प्रोफेसर मोनिका डावर, डॉ शंकर सिंह गोखले, प्रोफेसर विष्णु बर्मन, प्रो प्रियंका बी. जैन, प्रो. देवेंद्र सिह, , प्रो ममता भायल, प्रो प्रीतिका पाटीदार, प्रो रितु मथुरिया, प्रो सचिन कोचक सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे ।
Leave a Reply