मनावर से शकील खान
*विधानसभा मनावर *20/1/24

आज मोदी जी की गांरटी वाला रथ पहुचा खेडीहवेली,जोतपुर,चौकी उमरबनकला ,अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुच केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही सरकार का उद्देश्य है और इसी संकल्प के साथ जनता के बीच संकल्प यात्रा के माध्यम से जन जागरूकता है
शासन का उद्देश्य है कार्यक्रम में सभी प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग आंगनवाड़ी शिक्षा विभाग व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित होकर ग्रामीण जनों को अपने-अपने विभाग की सेवाएं प्रदान की ओर शासन की जन कल्याणकारी योजना की जानकारी दी गई
और केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाएं जन-जन तक पहुंचे कार्यक्रम में रथ के माध्यम से सभी को फिल्म दिखाकर योजना की जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भाजपा के वरिष्ठ अतिथी व ग्राम पंचायत के सभी भाई बहन उपस्थित हुए ।।










Leave a Reply