सौरभ कुशवाह गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज
शकील खान मनावर से

धार जिले के पुलिस थाना मनावर अंतर्गत पुलिस चौकी बाकानेर के ग्राम कुव्वाली निवासी सौरभ कुशवाहा पिता बलराम कुशवाहा आयु 27 वर्ष 7 जनवरी को घर से महाकाल दर्शन उज्जैन और उसके बाद अयोध्या यात्रा का बता कर गया है गया है घर से उसके बाद से ही उसका मोबाइल स्विच ऑफ है

घर वालों ने पुलिस चौकी बाकानेर में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस किसी को मिले तो इस नंबर पर सूचना दें।भाई विकास कुशवाह ग्राम।कुव्वाली तहसील मनावर जिला धार 9589606825










Leave a Reply