गैरतगंज,आशा उषा कार्यकर्ताओ ने अपनी 14 सूत्री मांगों के लेकर तहसीलदार व थाना प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम सोपा ज्ञापन

रिपोटर:- रोहित पंथी

लोकेशन:- गैरतगंज

गैरतगंज:- आशा उषा कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम तहसील दार वृजेंद्र सिंह राठौर को एवं थाना प्रभारी महेश टांडेकर को सौंपा ज्ञापन आशा उषा कार्यकर्ताओ ने कहा की हमारा मासिक बेतन बढ़ाया जाये और हमे नियमित किया जाये। और मांगे निम्न प्रकार से हे।
(1) आशाओं की प्रोत्साहन राशि के भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित किया जाये। प्रोत्साहन राशि में अनुचित कटौती को रोका
जाने प्रत्येक आशा से अब तक काटी गयी सभी राशियों का एरिया सहित भुगतान किया जाये।
(2) के द्वारा की गयी कीविड वैक्सीनेशन ड्यूटी डी पी टी बूस्टर पैक्सॉन, एनसीडी सर्व परिवार नियोजन, निर्वाचन

(3) कार्य सहित सभी कामों का बकाया प्रोत्सहन राशि का भुगतान किया जाये। प्रत्येक माह की तारीख को आशा एवं पर्यवेक्षकों का भुगतान सुनिश्चित किये जाने हेतु बोस उपाय किया जाये।

(4) आशाओं से बंधुआ मजदूरों जैसे व्यवहार को रोका जाए के लिये विभाग द्वारा निर्धारित कार्य के अलावा अन्य कार्य नहीं कराया जा
आशाओं को सभी मीटिंगों एवं पका भुगतान किया जाये।
(6) आशा एवं को वेतन सहित 20 आकस्मिक अवकाश दिया जाये एवं मेडिकल लीव का दोस नियम बनाया जाये।
(7) आशा एवं पर्यवक्षकों को माप के कुशल श्रेणी के न्यूनतम वेतन की दर पर 6 माह का मातृत्व अवकाश
(5)
बिना किसी जांच के आशाओं की सेवा समाप्ति पर तुरंत रोक लगायी जावे। विगत एक वर्ष में निष्क्रिय
आशाओं को कोसी सेवा समाप्ति की जांच कराई जाये एवं जबरन अनुचित तरीके से सेवा समास को गयी सभी सक्रिय आशाओं को बहाल किया जावे।
(9) पेंशन एवं सेवानिवृत लाभ लागू किये बिना आशा एवं पर्यवेक्षकों को सेवानिवृत्त न किया जावे।
(10) ड्यूटी के दौरान आशा कार्यकताओं को सुरक्षा सुनिश्चित किया जाये।
((11) सभी पीएचसी सीएचसी और अस्पतालों में सुसंत एवं सुविधायुक्त ‘आशा रूम उपलब्ध कराया जा
(12) पीओएसएच कानून लागू किए जाये एवं शिकायतों पर कार्यवाही सुनिश्चित किया जावे।
(13) स्वास्थ्य के लिये सकल घरेलू उत्पाद का राशि किया जाये। स्वास्थ्य सेवाओं (सरकारी अस्प सहित सभी बुनियादी सेवाओं के निजीकरण को रोका ज
(14) श्रम सहिताओं को जानेको कानून के दायरे में शामिल किया जा

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!