मोहन शर्मा Sj न्यूज़ एमपी गुना
लोकेशन:- टेकरी सरकार गुना
गुना स्थित हनुमान टेकरी पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर श्री हनुमान टेकरी मेला परिसर में विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० एवं पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सगर द्वारा आज श्री हनुमान टेकरी पर आयोजित होने वाले मेला एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में टेकरी पहुंचकर जायजा लिया। समस्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा मंदिर परिसर एवं मेला परिसर में संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया एवं सुरक्षा इंतज़ामात पर भी सुदृढ़ रूपरेखा तैयार की। कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए० द्वारा पेयजल, यातायात व्यवस्था के संबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की जावेगी एवं असामाजिक तत्वों पर सीसीटीव्ही कैमरों की मदद से विशेष नजर रखी जावेगी। सुबह 5 बजे तक मंगला आरती के दौरान दो पहिया बाहनों की पार्किंग टेकरी परिसर में नीचे होगी, इसके उपरांत दो पहिया बाहन ओव्हर ब्रिज के पास निर्धारित दो पहिया बाहन स्टेंड तक ही जा सकेंगे। दो पहिया वाहन बैजू चौराहे से माथुर कॉलोनी / आशीर्वाद रोड होते हुए पार्किंग स्थल पहुँच सकेंगे एवं निचले बाज़ार पोस्ट ऑफिस से बताशा गली/ पायगा मोहल्ला होते हुए बड़े जैन मंदिर से बूड़े बालाजी होकर पार्किंग स्थल पहुँचेंगे। ऑटो चालकों हेतु पार्किंग व्यवस्था बूढे़ बालाजी के पास वाले मैदान में की जा रही है। ट्रैक्टर ट्रॉली एवं चार पहिया वाहनों की आवाजाही सिर्फ़ वायपास से होगी, पार्किंग व्यवस्था वायपास सर्विस रोड से उतरते ही की जा रही है। जूता स्टेंड सदैव की भाँति निःशुल्क रहेगा। शयन आरती रात्रि 12 बजे संपन्न होगी एवं मेला अर्धरात्रि 2 बजे तक अविरत रूप से चलेगा।
इस दौरान पूर्व विधायक एवं पूर्व नपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह सलूजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल, तहसीलदार श्री जीएस बैरवा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री विनोद शुक्ला सहित मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल सहित मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
Leave a Reply