साप्ताहिक समय सीमा बैठक में लंबित प्रकरणों से संबंधित की गयी समीक्षा,

कलेक्टर तरूण राठी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर मुकेश कुमार शर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी सहित समस्त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ के संबंध में कलेक्टर राठी ने बताया कि जन-कल्याण की प्रमुख योजनाओं का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुँचाने के लिये केन्द्र सरकार द्वारा “विकसित भारत संकल्प यात्रा’’ निकाली जा रही है। इस यात्रा से यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि प्रमुख योजनाओं के प्रति जन-सामान्य में जागरूकता पैदा हो। यात्रा के दौरान योजनाओं का फीडबेक भी लिया जायेगा। साथ ही योजनाओं संबंधी आवेदन प्राप्त कर लाभार्थियों का नामांकन एवं चयन होगा।
बैठक के दौरान पीएम सम्मान निधि की समीक्षा करते हुए अभियान चलाकर किसानों के बैंक खातों की ई-केवायसी आधार लिंकिंग निर्देश दिए गए। ताकि पीएम सम्मान निधि तथा सीएम सम्मान निधि की सहायता राशि की अगली किस्त किसानों के बैंक खातों में आसानी से पहुंच सके। बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सीएम हेल्प लाईन से संबंधित लंबित प्रकरणों के निराकरण को सर्वोच्च प्राथमिता दी जावे। इस संबंध में आगामी शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को पुन: समीक्षा की जायेगी। विशेषकर बड़े विभाग अपने-अपने विभागों से संबंधित शिकायतों का रिव्यू कर शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें।
समीक्षा बैठक के दौरान लंबित पत्रों की बिंदुवार समीक्षा की गयी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।










Leave a Reply