इरफान अंसारी की रिपोर्ट

सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो नई पहल नई पहल,
अपने दायित्वों का निर्वाह करते हुए-अपनी राष्ट्रीय भावना को जाग्रत कर-राष्ट्र निर्माण के अनुष्ठान में एक छोटी सा योगदान देने की अपील की।
उज्जैन
आगामी 17 नवंबर 2023 को अपने प्रदेश में होने जा रहे प्रादेशिक विधानसभा चुनाव में अधिकतम प्रतिशत से वोटिंग हो इस हेतु समाज को जाग्रत कर-जन समुदाय को प्रेरित करा
इसी तारतम्य में
सैयद सैयद आबिद अली मीर और शाहिद हाशमी ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया नई पहल के बैनर तले इस अवसर पर प्लैटिनम लायन अध्यक्ष शकेब कुरैशी ने कहा हमारे राष्ट्र के निर्माण के लिए हमारा एक वोट बहुत महत्वपूर्ण होता है जो हमें सारे काम छोड़कर वोट करने जाना चाहिए ये हमारी जवाबदारी है। राष्ट्र के निर्माण में हमें आहुति देना चाहिए अच्छे लोगों को चुनकर हमें राष्ट्र को एक नई दिशा देना चाहिए
इसराइल खान मंसूरी और डॉक्टर सरफराज नवाज ने सभी नई पहल नई सोच के लोगों को शपथ दिलाई सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो
इस अवसर पर उपस्थित
सैयद शाहनवाज अली, इमरान शेख,बादशाह भाई,करनाल आतिफ अंसारी, डॉक्टर जुनैद खान,सैयद मोहम्मद अली,इम्तियाज़ खान, भाई रिटायर फौजी गुलजी खान,पंडित पुरुषोत्तम तिवारी, पंकज प्रताप सिंह, बरकत शेख, सैयद उबेद अली,रफीक अहमद , माजिद खान,खालिद खान, आदि ने शपथ ली सबसे पहले वोट मतदान की अपील की।










Leave a Reply