इरफान अंसारी की रिपोर्ट
जिद नही जुनून है कुछ अच्छा करने का,हाज़ी मुश्ताक़ एहमद

उज्जैन उत्तर निर्दलीय प्रत्याशी हाज़ी मुश्ताक़ एहमद का वार्ड 16 ओर17 में जनसम्पर्क सम्पन्न
जानकारी देते हुए हाज़ी मुश्ताक़ एहमद ने बताया उज्जैन की जनता का भरपूर ज़ह सम्सर्थन मिल रहा है लोगों में कॉंग्रेस बीजेपी को लेकर विरोध दिखाई दिया फाजलपुरा छेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी को देखकर लोगो मे उत्साह नज़र आया फाजलपुरा के रहवासियों ने बताया हम तीसरे विकल्प के रूप में आपको देख रहे है हमे अब उज्जैन के विकास के लिए ऐसे ही प्रत्याशी की तलाश थी जो जाती धर्म से हटकर विकास की बात करने में यकीन रखता हो श्री मुश्ताक़ ने सभी का धन्यवाद दिया
उनके साथ
जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ता
महेश मनचंदा, संतोस वर्मा,जसवन्त कुण्डलवाल, दिलीप पड़िहार, नरेश गंगे,
जावेद यज़दानी,महेश ,हिम्मत
जमील एहमद,खलील एहमद,इऱफान, रेहान एहमद, यासिर अराफात,अरबाज,साजिद,महेश पहलवान, इम्तियाज, मज़र, अकरम नागौरी हमीद चाचा
प्रमुख रुप से उपस्थित थे।










Leave a Reply