मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा:स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- रायसेन में 20 सितंबर को प्रवेश करेगी जिले में 22 सितंबर रहेगी जिले में

मुख्यमंत्री जनआशीर्वाद यात्रा:स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- रायसेन में 20 सितंबर को प्रवेश करेगी जिले में 22 सितंबर रहेगी जिले में

 

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

 

रायसेन।जन आशीर्वाद यात्रा रायसेन जिले के सांची 20 सितंबर को सुबह 10 बजे प्रवेश करेगी। जो कि रायसेन जिले में 22 सितंबर तक भृमण करेगी।जन आशीर्वाद यात्रा में CM शिवराज सिंह चौहान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और भूपेंद्र सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे।

 

जिला भाजपा कार्यालय में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और मप्र पण्डित दीनदयाल अंत्योदय समिति के अध्यक्ष सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। सांची में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत कार्यक्रम महामाया चौक पुराना बस स्टैंड पर किया जाएगा।मंगलवार को जन आशीर्वाद यात्रा 11:30 बजे के जिला मुख्यालय में प्रवेश करेगी। जहां जनसभा का आयोजन रखा गया है, जो की महामाया चौक पर आयोजित होगी।

इधर भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं भाजपा के पार्षद ब्रज गोपाल लोया, बीजेपी के वरिष्ठ नेता एस मुनियन, भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा जिला उपाध्यक्ष राकेश तोमर रम्मू भैय्या, जमना सेन,मीडिया सेल के प्रवक्ता सीएल गौर ने जिला भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की।जिसमें खुलासा करते हुए प्रवक्ता बृजगोपाल लोया बोले कि जन आशीर्वाद यात्रा को हरेक जिले में अपार समर्थन मिल रहा है।भीड़ को देखकर कांग्रेस नेता बौखला रहे हैं वे भाजपा पर हमलावर होकर अनर्गल बयानबाजी भी कर रहे हैं।सबका साथ सबके विकास के साथ भाजपा ने सभी वर्गों का ख्याल रखते हुए जन कल्याण भी किया है।

जन आशीर्वाद यात्रा का रायसेन जिले में यह रहेगा रुट…..

भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि जन आशीर्वाद यात्रा ग्राम पठारी, नकतरा, खंडेरा, नरवर , सिरसौदा, देवनगर, गैरतगंज पहुंचेगी ।जहां पुराने बस स्टैंड महामाया चौक और नये बस स्टैंड पर आम सभा का आयोजन रखा गया है। इसके पश्चात जन आशीर्वाद यात्रा ढांडिया, पलोहा बर्री कला, होते हुए बेगमगंज में प्रवेश कर रात्रि विश्राम करेगी। इसके पश्चात 21 सितंबर को जन आशीर्वाद यात्रा हप्सिली तिराहा,पांड़ाझीर, तुलसीपार, मोदकपुर,घोघरी तिराहा, सुल्तान गंज, सियर मऊ, सुल्तानपुर जोड़, ककरुआ जोड़, सिलवानी, साईखेड़ा, बम्होरी, बटेरा, खरगोन, भोड़िया, होते हुए बरेली पहुंचेगी ।जहां हॉकी ग्राउंड पर जनसभा का आयोजन रखा गया है।गरीब कल्याण रिपोर्ट कार्ड किया प्रस्तुत…..

जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई प्रेसवार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश के प्रवक्ता बृज गोपाल लोया एवं जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित सभी अतिथियों द्वारा गरीब कल्याण महा अभियान रिपोर्ट कार्ड वर्ष 2023 प्रस्तुत किया है।

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!