जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस मे 80 हजार की चोरी..

गुना। गुना जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपाल जोधपुर एक्सप्रेस के S2 कोच से एक यात्री का लैपटॉप, चार्जर, और नगदी सहित 80 हजार का बैग चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है।
फरियादी धर्ममानस सोनी निवासी कोटा (राजस्थान) ने जीआरपी थाना मे रिपोर्ट किया कि मै HMA ट्रेडिंग कंपनी नोयडा(उप्र) मे नौकरी करता हूं दिनां 03.09.23 को कोटा से भोपाल की यात्रा ट्रेन जोधपुर भोपाल एक्सप्रेस के कोच S/2 वर्थ न. 26,27,29 पर सपरिवार यात्रा कर रहे था ,कि रेलवे स्टेशन गुना पर मै अपनी वर्थ न. 29 से उतर कर शौचालय गया वापस आया तो मेरे वर्थ पर रखा लेपटांप बैग जिसके अंदर एक लेपटाप HP कंपनी का चार्जर एवं पर्स जिसमे नगदी 5000 रखे किसी अज्ञात बदमाश चोर द्वारा रेलवे स्टेशन गुना पर चोरी कर लिया मेरे सभी सामान की कीमत करीबन 80000 रूपये की है जीआरपी पुलिस ने अपराध क्र 0713/23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।










Leave a Reply