6 तारीख को निकालने वाली जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर संभागीय टोली की बैठक,

शेख़ आसिफ़ ब्यूरो SJ न्यूज एमपी खंडवा
खंडवा।। विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पूरे मध्य प्रदेश में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है हर्ष का विषय है कि इंदौर संभाग की जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ दादा जी की नगरी खंडवा से होने जा रहा है प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि 6 सितंबर को प्रातः 11:00 बजे दादाजी धाम से पूजा अर्चना करने के पश्चात जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी हरि झंडी दिखाकर करेंगे गडकरी के साथी अन्य केंद्र और प्रदेश के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे, 6 सितंबर को ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की आमसभा की खंडवा में होगी यात्रा एवं आमसभा की तैयारी को लेकर 2 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे गौरी कुंज सभागृह में इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पूर्व संभागीय मंत्री संभागीय टोली के प्रमुख जयपाल चावड़ा के साथ सांसद जिले के समस्त विधायक एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होंगे










Leave a Reply