आरोग्य भारती ने लगाया निशुल्क स्वास्थ शिविर

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी

निशुल्क स्वास्थ शिविर में 100 से अधिक रोगियों ने कराया स्वास्थ परिक्षण

गुना। आरोग्य भारती जिला गुना के तत्वाधान में कुशमोदा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ परिक्षण एवं उपचार शिविर का आयोजन रविवार को स्वावलंबन केंद्र कुसमोदा, हनुमान मंदिर के पास किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह अशोक अग्रवाल ने भगवान धन्वंतरि एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर शिविर का आरंभ कराया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, आरोग्य भारती के अध्यक्ष डॉ पी बुनकर, सचिव डॉ सचिन सोनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। शिविर में लगभग 100 से अधिक रोगियों का स्वास्थ परिक्षण विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा किया गया। साथ ही बीपी, शुगर की जांच निशुल्क की गई एवं मरीजों को दवाई वितरण कर स्वस्थ रहने का अतिथियों द्वारा मार्गदर्शन दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय कार्यवाह श्री अग्रवाल ने शिविर में उपस्थित मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि खुद की देखभाल करने और बीमारियों से बचाव के बारे में हम स्वयं सतर्क रहे। बेहतर स्वास्थ्य के लिए नियमित दिनचर्या और पौष्टिक आहार महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए सभी को पौष्टिक भोजन करने के साथ अपनी दिनचर्या पर विशेष ध्यान देना चाहिए। वर्तमान समय मैं लगभग सभी की दिनचर्या खराब हो गई हे। हमारा ज्यादातर समय या तो टेलीविजन के सामने गुजरता है या मोबाइल में ही निकल जाता है। साथ ही जागरूकता शिविर में डॉक्टरों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर बेहतर स्वास्थ्य के उपाय बताएं। इस मौके पर स्टॉफ नर्स श्यामसुंदर धाकड़, एएनएम रेखा दोहरे, रचना ओझा, अनीता भिलाला एएनएम सहित अन्य सहयोगी स्टॉफ अजय पाटकर, विशाल रघुवंशी, महेश सिंह आदि ने शिविर में सहयोग प्रदान किया।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!