लोगों की मांग पर निर्माण कार्य स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया
ब्यूरो चीफ ब्रजेश रजक एसजे न्यूज एमपी
*मालथौन* शुक्रवार को प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रतिनिधि लखन सिंह ने मालथौन के दो वार्डों में भ्रमण एवं जनसंपर्क किया। मंत्री प्रतिनिधि वार्ड क्रमांक 12 के अण्डेला, गंगऊ, रमपुरा एवं जामुनढाना और वार्ड क्रमांक 11 के कुंवरपुरा में जनसंपर्क कर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए। उन्होंने उक्त दो वार्डों के कुल छह स्थानों पर मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा कराए गए विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने जनसंपर्क के दौरान स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को जाना। मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह के समक्ष लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके त्वरित निराकरण हेतु मंत्री प्रतिनिधि ने नगर परिषद के सीएमओ एवं अन्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने स्थानीय लोगों की मांग पर वार्ड क्रमांक 12 अण्डेला, गंगऊ, रमपुरा, जामुनढ़ाना, कुंवरपुरा में नवीन ट्रांसफार्मर स्वीकृत कराने, टीनशेड एवं चबूतरा निर्माण कराने, विद्युत व्यवस्थाओं का सुदृढ़ीकरण, गंगऊ में सीसी रोड, नाली निर्माण, भजन मंडलियों को भजन सामग्री, प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कक्ष, मंदिर जीर्णोद्धार, सामुदायिक भवन निर्माण एवं शांतिधाम निर्माण स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया।
उन्होंने नगर परिषद से संबंधित कार्यों के लिए मालथौन नगर परिषद के सीएमओ संजय गीते को निर्देशित किया। इस अवसर पर मालथौन नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेन्द्र अहिरवार, मण्डल अध्यक्ष रामकुमार बघेल, पुष्पेन्द्र परिहार युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह अटा, संबंधित वार्डों के पार्षद एवं जनप्रतिनिधिगण सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
Leave a Reply