विकास कार्यो को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले पंधाना विधायक राम दांगोरे,आईटीआई कॉलेज के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेज भी मांगा पंधाना विधायक ने।

शेख़ आसिफ ब्यूरो SJ न्यूज़ एमपी खंडवा

पंधाना क्षेत्र में 5225 करोड़ की योजनाओं के लिए पंधाना विधायक राम दांगोरे ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार माना और नए विकास कार्यो की मांग की पंधाना विधायक राम दांगोरे ने
खण्डवा लिफ्ट इरिगेशन के टेंडर प्रकिया जल्दी करने।
सिंगोट चिचगोहन में नई पुलिस चौकी की मांग और और देशगांव में नेशनल हाइवे पर जल्दी औद्योगिक नगर की घोषणा की मांग की।
पंधाना विधायक राम दांगोरे ने बताया क्षेत्र में अभी तक 5225 करोड़ की सौगात मिल चुकी है इसलिए मुख्यमंत्री जी का आभार किया साथ ही खण्डवा लिफ्ट इरिगेशन को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है लेकिन टेंडर लगना बाकी है। उसके टेंडर जल्दी किये जायें।
साथ ही 12 करोड़ पचास लाख की लागत से आईटीआई कॉलेज का निर्माण चालू हो गया है पंधाना के शासकीय कॉलेज में अभी आईटीआई कॉलेज की कक्षाएं लगाई जा रही है पंधाना को एक पॉलिटेक्निक कॉलेज की भी आवश्यकता है इसलिए पॉलिटेक्निक कॉलेज की भी मांग की औद्योगिक एरिया की पूरी कागजी कार्रवाई हम कंप्लीट करवा चुके हैं इसके लिए पिछले 3 वर्षों से लगातार काम कर रहे हैं जमीन का अधिग्रहण भी हो चुका है बस अधिकारिक घोषणा बाकी है चिचगोहन और क्षेत्र में एक एक पुलिस चौकी की आवश्यकता है थाने से दूरी होने के कारण कुछ क्षेत्रों में पुलिस जल्दी नहीं पहुंच पाती इसलिए अतिरिक्त तो पुलिस चौकी की मांग की।
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया है।
साथ मे मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगदनन्हे, वरिष्ठ जगदीश एकले, विधायक प्रतिनिधि विशाल सिंह चौहान, फकीरचंद कुशवाह,पार्षद अमजद कादरी,पार्षद मुबारिक उपस्थित रहे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!