जिला युवक कांग्रेस कमेटी रायसेन के बैनर तले एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित, शिविर यशवंत मैरिज गार्डन में हुआ

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

रायसेन।मंगलवार को दोपहर यशवंत नगर कॉलोनी स्थित यशवंत मैरिज गार्डन में जिला युवक कमेटी रायसेन के तत्वावधान में जिला युवक कांग्रेस का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया।जिसमें रायसेन जिले की चारों विस क्षेत्र सांची ,सिलवानी भोजपुर उदयपुरा बरेली से युवा कांग्रेसी शामिल हुए।यशवंत मैरिज गार्डन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से चर्चा करते प्रशांत पाराशर, मप्र युवा कांग्रेस संगठन प्रभारी मनीष कौरव ने कहा कि मिशन विधानसभा चुनाव 2023 में जनता मुँहतोड़ जबाव देगी।जनता भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी जनता परिवर्तन चाहती है।उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का मुख्य उद्देश्य सम्रद्ध खुशहाल बने मप्र।कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में वापसी के लिए 5 गारंटी दे रही है।जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा जनपद सदस्य अरुणा शर्मा कॉर्डिनेटर सरदार अमरजीत सिंह बोले कि मप्र के नवनिर्माण में हिस्सेदार बने।कांग्रेस के बूथ पर युवा पूरी दमदारी निडरता से जुड़े।युवा कांग्रेस अध्यक्ष नरसिंहपुर राहुल ठाकुर युवा नेता रूपेश तन्तवार ने कहा कि विस चुनाव में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता एक बूथ पर 10 जाबांज कार्यकर्ता तैनात किए जाएंगे।ताकि भाजपा के नेता मंत्री जनप्रतिनिधि फर्जी मतदान नहीं करवा पाएं।युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा युवा नेता हर्ष वर्धन सोलंकी, युद्धवीर सिंह पटेल ने पत्रकारों के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि वक्त है सत्ता के बदलाव का।जनता भी बेरोजगारी कमर तोड़ महंगाई भ्र्ष्टाचार और बिगड़ती कानून व्यवस्था हिंसा से तंग आ चुकी है।युद्धवीर सिंह पटेल होशियार सिंह ठाकुर ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में लौटी तो महिलाओं सहित आम जनों को 500 रुपये में सस्ता रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा।किसानों के बैंक सोसाइटियों के कर्जमाफ किए जाएंगे।महिलाओं के खातों में 1500 रुपये हर महीने दिए जाएंगे। पुरानी पेंशन योजना पुनः बहाल की जाएगी।इसके अलावा 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ किए जाएंगे।200 यूनिट तक बिजली बिल माफ होंगे। प्रशिक्षण शिविर में उमर खान, जनपद सदस्य अरुणा शर्मा ,दीपेश मीणा राजू मेहरा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विकास शर्मा रूपेश तन्तवार, हर्ष वर्धन सोलंकी,प्रशांत पाराशर, युवा नेता युद्धवीर सिंह पटेल,युवा कांग्रेस मप्र संगठन प्रभारी मनीष कौरव युवा कांग्रेस जिला प्रभारी राहुल ठाकुर नरसिंहपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष,सरदार अमर जीत सिंह युकां जिला कॉर्डिनेटर जिला कांग्रेस महामंत्री नारायण सिंह ठाकुर ,हकीम उद्दीन मंसूरी जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष असलम खान दुलारे दुल्लू भाई ,कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष मेघराज चौहान, गैरतगंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष लालजी राम ठाकुर देवनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामबाबू लोधी प्रवक्ता जावेद अहमद खान, मजहर कबीर आदि उपस्थित हुए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!