मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी गुना

म्याना एवम म्याना के आसपास अन्नदाता ने अपने खेतों में कृषि कार्य प्रारंभ कर दिया है विगत दिनों से पूरे जिले में अच्छी मात्रा में बारिश हुई है किसान अपने खेतों की बुबाई करने के लिए बीज खाद एवं आवश्यक सामग्री खरीदे हुए वारिस रुकने का इंतजार कर रहे थे जैसे ही बारिश रुकी खेतो में नमी हटी किसानो ने अपने खेतों में बुबाई शुरू कर दी म्याना ही नहीं म्याना के आसपास, ग्राम जमरा,सगोरिया,खोंकर ,आदि आसपास के जितने भी गांव हैं सभी गांव में कृषि कार्य प्रारंभ हो चुके हैं कृषक गिरराज किशोर शर्मा एवम गोलू रघुवंशी ने बताया कि हमारे गांव में मक्का सोयाबीन उड़द सभी प्रकार की फसलें किसान बुबाई कर रहे हैं अधिकांश लोग इस बार मक्का की खेतो में बोने पर जोर दे रहे हैं जब उनसे पूछा गया की मध्यप्रदेश की प्रमुख फसल सोयाबीन है किसान सोयाबीन से दूर क्यों हो रहा है तो उन्होंने बताया कि सोयाबीन पिछले कई सालों से आशा के अनुसार उपज नहीं दे पा रहा है कभी अधिक वर्षा तो कभी कम वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल कमजोर एवं खराब हो जाती है इसलिए किसानो ने सोयाबीन को बोना कम कर दिया है मक्का की औसत अच्छी है इसलिए अधिकांश लोग इस बार मक्का की बुवाई कर रहे है










Leave a Reply