महिलाओं की आर्थिक समृद्धि और सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है लाड़ली बहना योजना- स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ रायसेन

लोकेशन- रायसेन

एंकर रायसेन स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद के ग्राम पीपलखिरिया तथा रायसेन में जिला उद्योग विभाग कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आयोजित कैम्प का कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा स्वयं अनेक महिला हितग्राहियों का लाड़ली बहना योजना का फार्म भी भरा गया।


इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुता चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहां महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना बनाकर तय किया कि पात्र महिलाओं के बैंक खाते में हर महीने एक हजार रू पहुंचें। महिला सशक्तिकरण और आर्थिक समृद्धि की दिशा में यह महत्वपूर्ण योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी आज से लाड़ली बहना योजना के फार्म भरा जाना शुरू हो गया है तथा 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे। 10 जून से पात्र महिलाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार रू प्रतिमाह आना शुरू हो जाएंगे। सरकार द्वारा योजना का लाभ लेने हेतु फार्म भरने की प्रक्रिया को बहुत सरल बनाया गया है। आवेदन के लिए महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी, बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी इनेब्ल्ड होना जरूरी है। यह काम भी अभियान चलाकर पूरा किया जा रहा है।


स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, बेटी पढ़ाओ योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाएं, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सहित अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके साथ ही आजीविका मिशन, स्व-सहायता समूहों के माध्यम से भी महिलाओं को रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत हर साल 10 हजार रू की राशि प्रदान की जा रही है। 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को वृद्धावस्था पेंशन दी जा रही है। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते, जमना सेन, राकेश शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!