भोपाल संभागायुक्त तथा नगर पालिका अध्यक्ष ने फीता काटकर लाड़ली बहना योजना अंतर्गत कैम्प का किया शुभारंभ

नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन

लोकेशन:-रायसेन

निःशुल्क की जा रही है महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी, रूपए लेने वालों पर दर्ज होगी एफआईआर- संभागायुक्त
संभागायुक्त ने महिलाओं से संवाद कर योजना की ली जानकारी

रायसेन रायसेन जिले के ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के वार्डो में कैम्प लगाकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत महिला हितग्राहियों के फार्म जमा किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयडिया द्वारा सांची जनपद के ग्राम अम्बाड़ी तथा रायसेन स्थित जिला पशुपालन एवं डेयरी विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित कैम्प का मॉ सरस्वती पूजन तथा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। उन्होंने आवेदन किए जाने की प्रक्रिया देखी तथा महिलाओं से भी संवाद किया। रायसेन में आयोजित कैम्प में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन भी उपस्थित रहीं।


भोपाल संभागायुक्त मालसिंह भयडिया ने अम्बाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है। योजना के तहत आवेदन करने तथा लाभ लेने की प्रक्रिया को काफी सरल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत महिला की समग्र आईडी में ईकेवायसी होना जरूरी है। इसके लिए घर-घर जाकर ईकेवायसी का कार्य निःशुल्क किया जा रहा है। साथ ही ई-केवायसी केन्द्रों, सीएससी तथा एमपी ऑनलाईन कियोस्क पर भी समग्र आईडी में ई-केवायसी निःशुल्क की जा रही है। किसी भी व्यक्ति या दुकानदान द्वारा महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी हेतु रूपए लिए जाने पर संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।


संभागायुक्त ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि सभी पात्र महिलाएं योजना का लाभ लेने हेतु आगे आएं तथा आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पड़ोस की महिलाओं को भी प्रेरित करें। संभागायुक्त द्वारा हितग्राही श्रीमती उर्मिला कुशवाह से संवाद कर योजना के बारे में पूछे जाने पर उर्मिला कुशवाह ने लाड़ली बहना योजना के लिए पात्रता तथा आवेदन करने हेतु जरूरी जानकारी के बारे में बताया गया। अन्य महिलाओं से योजना की जानकारी लेने पर उन्होंने भी एक स्वर में योजना के लिए पात्रता तथा जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताया।
कार्यक्रम में संभागायुक्त को अवगत कराते हुए कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि जिले में अभियान के रूप में महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी पूर्णतः निःशुल्क की जा रही है। अधिकारियों द्वारा भी निरीक्षण कर मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि योजना के प्रति महिलाओं में भी उत्साह है। अम्बाड़ी में 256 से महिलाओं की समग्र आईडी में ईकेवायसी हो गई है तथा शेष लगभग 150 महिलाओं की ईकेवायसी भी आगामी दो दिवसों में पूर्ण हो जाएगी। कलेक्टर अरविंद दुबे ने कहा कि योजना का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया गया है तथा इसके सफल क्रियान्वयन हेतु कार्ययोजना बनाकर काम किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती अंजू भदौरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि जमना सेन और अधिकारी भी उपस्थित रहे।

जिले में गॉवों तथा शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं कैम्प

जिले के गॉवों तथा शहरों के विभिन्न वार्डो में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत महिलाओं के आवेदन भरे जाने के लिए कैम्प आयोजित किए गए। जहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कैम्प का शुभारंभ किया गया तथा महिला हितग्राहियों के आवेदन भी भरे गए। जिले में अनेक जगह आदर्श कैम्प भी बनाए गए, जो आकर्षण का भी केन्द्र रहे। कैम्प स्थलों पर महिलाओं की सुविधा के लिए छायादार बैठक व्यवस्था, पेयजल, सहायता केन्द्र सहित अन्य इंतजाम किए गए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!