नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
लोकेशन-रायसेन
एकर रायसेन। जिले के कस्बा सांचेत में जेसीबी चालक मोहन प्रजापति पिता इमरत सिंह किसान हरिनारायण लोधी और उनके छोटे भाई सुल्तान सिंह लोधी की जेसीबी मशीन चलाने का काम करता था ।उसे एक बार डीजल की चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा तो मालिक हरीनारायण चौधरी सुल्तान सिंह लोधी ने उसे नौकरी से हटा दिया। इसके बाद वह उनके घर शाम करीब 7 बजे शराब के नशे में धुत होकर आंगन में पहुंचा ।और गाली गलौज करने लगा ।तभी सुल्तान सिंह लोधी ने उससे कहा कि सुबह आना और तुम्हारा हिसाब कर देंगे।परन्तु मोहन सिंह प्रजापति 15 सौ रुपए की मांग की जिद कर रहा है।उसने विवाद करते हुए सुल्तान सिंह लोधी से हाथापाई करते हुए उसके बाय हाथ में दांतों से काट लिया और ईंट से सिर पर वार कर दिया। जिससे उसे गहरी चोटें आई हैं सुल्तान सिंह लोधी ने मीडिया कर्मियों को बताया कि जेसीबी चालक मोहन प्रजापति ने उनसे ₹85000 एडवांस लेकर जेसीबी मशीन चलाने का वादा किया था ।कई बार उसने मशीन चलाने में लापरवाही भी की थी।इसके बाद उसने सुल्तान सिंह लोधी के साथ मारपीट कर पुलिस थाने में रिपोर्ट नहीं लिखाने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी है ।उसके बाद वह सुल्तान सिंह लोधी के विरुद्ध नकतरा पुलिस चौकी में झूठी रिपोर्ट लिखाने गया। उसका कहना है कि सुल्तान सिंह लोधी से उसे ₹80000 लेना है ।सुल्तान सिंह लोधी का इस संबंध में साफ कहना है कि वह मुझ पर और मेरे परिवार पर झूठा आरोप लगा रहा है ।लेकिन उसका यह आरोप सरासर गलत बिल्कुल झूठा है।
Leave a Reply