उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश एक-दूसरे की स्थानीय संस्कृति को देंगे बढ़ावा, अनुबंध हुआ

मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी भोपाल

भोपाल। सांस्कृतिक आदान-प्रदान और संस्कृति संवर्धन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच अनुबंध हुआ। कार्यक्रम उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के मुख्य आतिथ्य में राजभवन लखनऊ के गांधी सभागार में हुआ। जहां मध्य प्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन शिवशेखर शुक्ला और उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश कुमार मेश्राम ने अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।अनुबंध तीन वर्ष के लिए है, जिसे आपसी सहमति से तीन वर्ष बढ़ाया जा सकेगा। अनुबंध के अनुसार दोनों राज्य अपनी स्थानीय संस्कृति, रीति-रिवाज और परंपराओं पर आधारित पुस्तकें प्रकाशित कर स्कूलों में बांट सकेंगे। अपने राज्य में एक-दूसरे के स्थानीय टीवी-रेडियो चैनल का प्रसारण करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकार शामिल हो सकेंगे।’एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ अभियान के अंतर्गत किए गए अनुबंध के अनुसार 24 जनवरी को मनाए जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस और गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के कलाकारों का समूह सांस्कृतिक प्रस्तुति देगा।ऐसे ही मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस (एक नवंबर) पर उत्तर प्रदेश के कलाकारों का समूह मध्य प्रदेश में सांस्कृतिक प्रस्तुति देगा। दोनों राज्य संयुक्त रूप से कला प्रतियोगिता, प्रदर्शनी, संगोष्ठी, नाटक और रंगमंच आदि गतिविधियों का आयोजन करेंगे। संयुक्त आयोजन करने पर मेजबान राज्य स्थानीय आतिथ्य की व्यवस्था करेगा, वहीं आने वाला राज्य यात्राओं का खर्चा उठाएगा।इससे उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार एक-दूसरे के संबंध को और अधिक मजबूत कर सकेंगे। इस तरह के समझौतों से राज्य के नागरिक को भारत की विविधता को समझने, सराहना करने, समृद्ध बनाने और भारतीय संस्कृति रीति-रिवाजों और परंपराओं को जानने-समझने का अवसर प्राप्त होगा।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं मप्र की संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर, राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक कौशलेंद्र विक्रम सिंह और उत्तर प्रदेश।*लखनऊ में पर्यटन के विपणन कार्यालय का शुभारंभ*प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार उत्तर प्रदेश में करने के लिए मंत्री उषा ठाकुर ने लखनऊ के हजरतगंज में पर्यटन के विपणन कार्यालय का शुभारंभ किया। राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भविष्य में वाराणसी और अयोध्या में भी विपणन कार्यालय खोलने की योजना है। यहां पर्यटकों को मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जाएगी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!