मोहन शर्मा SJ न्यूज एमपी
नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर के एक मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से गर्भपात की गोली (abortion pill) बेचने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पर ड्रग इंस्पेक्टर ने मौके पर दुकान का निरीक्षण किया। संबंधित दस्तावेजों की जानकारी उपलब्ध नहीं करने पर दुकान को सील कर दिया गया।
दरअसल, गाडरवारा (Gadarwara) शहर के राजेंद्र मेडिकल स्टोर (Rajendra Medical Store) में दुकानदार के द्वारा अवैध रूप से गर्भपात की गोलियां बेचने की शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र जैन ने मौके पर दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान मामले से जुड़ी शिकायत पर गर्भपात की गोली से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी ली गई, तो मौके पर राजेंद्र मेडिकल के संचालक ने दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए। जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर देवेंद्र ने पंचनामा की कार्रवाई कर दुकान को सील करा दिया है।
Leave a Reply