नरेन्द्र राय ब्यूरो चीफ Sj न्यूज़ एमपी रायसेन
एंकर रायसेन।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची जनपद पंचायत के गांव चपना, आमखेड़ा, नागौरी, पिपरियाखुर्द और बिलौरी सहित अन्य गांवों में खेतों में पहुंचकर गत दिनों हुई असामयिक वर्षा से फसलों को हुए नुकसान का जायजा लिया गया। फसलों के निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने गांवों में चौपाल लगाकर किसानों से संवाद करते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार अन्नदाता के साथ है और किसानों की हर संभव मदद की जाएगी।
उन्होंने किसानों से कहा कि अधिकारियों को जल्द से जल्द सर्वे कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वे से कोई प्रभावित किसान छूटे नहीं।यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। सर्वे सूची ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जाएगी। सभी इसको देख सकते हैं।लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं, चना और मसूर की 50 प्रतिशत से ज्यादा फसल नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर 32 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। फसल बीमा का राशि भी दी जाएगी। इस दौरान राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
युवा नीति बनाने की घोषणा…..
भोपाल में आयोजित युवा महापंचायत 2023 एवं ’युवा नीति’ की घोषणा कार्यक्रम का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत बब्लू मीणा, सांची जनपद अध्यक्ष अर्चना सुनील पोर्ते बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रदीप दीक्षित सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सांची में लाइव प्रसारण देखा और सुना। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने इस दौरान उपस्थित युवाओं और नागरिकों को संबोधित करते हुए शासन द्वारा युवाओं के लिए संचालित योजनाओं और कार्यक्रम के बारे में संबोधित भी किया।
Leave a Reply