शालेय राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में गुना के 3 खिलाड़ी होंगे सम्मिलित

मोहन शर्मा SJ न्यूज एम पी गुना


गुना 30 मई 2023
दिनांक 10 से 13 जून 2023 तक भोपाल में आयोजित होने वाली शालेय राष्ट्रीय जूडो (– प्रतियोगिता में गुना के जूडो़ खिलाड़ी कु. जिनी शर्मा (केंद्रीय विद्यालय), हर्षणारायण उपाध्याय (डीएनडी विद्यालय), रुद्र प्रताप सिंह रघुवंशी ( प्रेसीडेंसी हायर सेकेण्डरी स्कूल) मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग सुरेंद्र पाल सिंह परिहार ने बताया कि विगत दिनों सागर में आयोजित शालेय राज्य जूडो प्रतियोगिता में उक्त तीनों खिलाड़ियों ने प्रदेश में प्रथम स्थान एवं स्वर्ण पदक पाकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु अपना चयन पक्का किया था। अब ये खिलाड़ी लोक शिक्षा संचालनालय द्वारा आयोजित प्री नेशनल कैंप जो दिनांक 1 से 9 जून तक भोपाल में आयोजित किया जाना है, जिसमें विशेष प्रक्षिक्षण लेंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिसौदिया के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग की खेल गतिविधियां उच्च स्तर पर संचालित की जा रही हैं। हाल ही में लोक शिक्षण संस्थान भोपाल द्वारा गुना के उत्कृष्ट विद्यालय में जूडो, बास्केट बॉल, बॉक्सिंग के नोडल खेल केंद्र स्थापित किए गए हैं। उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आसिफ़ खान के मार्गदर्शन में नोडल खेल केंद्र ने प्रदेश स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई हुई है। जिसमे श्री मनोज शर्मा अंतर्राष्ट्रीय रैफरी बास्केट बॉल, गौरव प्रताप सिंह चौहान एनआईएस एवं ब्लैक बेल्ट जूडो कोच, अंकित देशमुख बॉक्सिंग कोच द्वारा शहर के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के लिए नि:शुल्क चलाया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में गुना नोडल केंद्र जुडो के कोच गौरव प्रताप सिंह चौहान को टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सिसौदिया द्वारा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर राजेश गोयल सहायक संचालक शिक्षा विभाग, जूडो संघ के सचिव सुनील शर्मा जूडो कोच गौरव प्रताप सिंह चौहान उपस्थित रहे। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर सीनियर जूडो खिलाड़ी चंद्रेश सोनी, संदीप पाटिल, अनिल रजक, कु. आरती बड़ोनिया एखेलो इण्डिया स्मॉल सेंटर के कोच यश प्रधान ने बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
स.क्र. 248/1385/05-2023 फोटो 6
………………..

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!