इरफान अंसारी SJ न्यूज़ एमपी उज्जैन
भारतीय जनता पार्टी नगर जिला उज्जैन की कार्यसमिति बैठक भाजपा कार्यालय लोकशक्ति भवन पर भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी उपस्थित रहें।
मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार नगर कार्यसमिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के 9 वर्ष पूर्ण होने पर चलाए जाने वाले विशेष संपर्क अभियान तथा पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी गई। बैठक में सर्वप्रथम डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी व दीनदयाल जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बैठक प्रारंभ की गई। बैठक में पिछले कुछ माह व विगत दिनों पार्टी कार्यकर्ताओं के परिजनों तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं के दिवंगत होने पर जिला कार्यसमिति में शोक प्रस्ताव नगर उपाध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा मृत आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया।
भाजपा प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली पूर्ण बहुमत की सरकार है जो और भी सशक्त है। प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तित्व और कृतित्व हर कार्यकर्ता के लिए प्रेरणादायी है। मोदी सरकार ने ऐसे काम किए हैं कि देश की आजादी के बाद प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा। हम चुनावी मोड़ में हैं हमें केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा किये गए कार्यों, उपलब्धियों व योजनाओं की चर्चा आमजन के बीच में करनी होगी । पूरे देश में मध्यप्रदेश का संगठन उसमें भी मालवा का संगठन और उसमें भी उज्जैन का संगठन बहुत मजबूत है हम सब पूरी ताकत के साथ मैदान में उतार जाएं हमारी जीत 2023 व 2024 में निश्चित है ।
बैठक को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारी पार्टी ने 1951 से जो यात्रा प्रारंभ की जिस विचारधारा को लेकर हम चले जिन मुद्दों को लेकर लड़ते रहे आज वह सारे मुद्दों का समाधान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में पूरा हुआ हैं और हम सब सौभाग्यशाली हैं हम इसके साक्षी बन रहे हैं । उज्जैन धर्म की नगरी है अध्यात्म की नगरी है और अब साइंस की नगरी बनने की और अग्रसर है । उन्होंने कहा कि हमारे पास सब कुछ है। हमारी सरकारें विकास के कीर्तिमान बढ़ा रही हैं और लोगों का जीवन बदलने का काम कर रही हैं। सरकार की योजनाओं को लेकर अगर सभी कार्यकर्ता मैदान में उतर जाएं, तो हमारी जीत सुनिश्चित है।
बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय संसदीय व चुनाव समिति के सदस्य सत्यनारायण जटिया ने कहा कि 30 मई से प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक रूप से होना चाहिए। सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी से निभाएं । 2023 के चुनाव के परिणाम से ही 2024 का रास्ता आसान होगा । जो हमारा लक्ष्य है अबकी बार 200 पार का उसे पूरा करने में लग जाएं ।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के 9 साल बेमिसाल कार्यकाल में कई ऐतिहासिक कार्य हुए है जो पिछली सरकारों ने कभी नही किये । आम व्यक्ति के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने का कार्य मोदी जी ने किया है । उज्जैन की दशा और दिशा बदलने का काम भाजपा की सरकार ने किया है । उज्जैन को एक और सौगात उज्जैन रेलवे स्टेशन का कायाकल्प भोपाल कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज़ पर होगा इसकी स्वीकृति मिल चुकी है । और उज्जैन शहर के लिए कई योजनाएं साकार रूप ले रही है । इन सब कार्यों को जनता के बीच ले जाना है उन्हें बताना है । उन्होंने कहा कि एक महीने का यह अभियान हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह हमें 2023 तथा 2024 में होने वाले चुनावों में जीत दिलाएगा।
भाजपा नगर अध्यक्ष विवेक जोशी ने अपने उदबोधन में आगामी कार्यक्रमों के बारे जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आगामी दिनों 30 मई से 30 जून तक विशेष जनसम्पर्क अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने है। जिसके लिए आगामी 22 एवं 23 मई को मंडल कार्यसमिति, 25 एवं 26 शक्ति केन्द्र बैठके तथा 28 मई को बूथ समिति की बैठक एवं जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर तक माह का अंतिम रविवार होने के कारण मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा। जिस स्थान पर बूथ समिति की बैठक होगी उसी स्थान पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होगा। आगामी दिनों में 30 मई 2023 को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोेदी नेतृत्व में केन्द्र में भाजपा सरकार अपने 9 वर्ष पूर्ण कर रही है। इस अवसर पर 30 मई से 30 जून भाजपा संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रम सभी मंडल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ पर आयोजित किये जायेगे तथ विशेष जनसम्पर्क अभियान लोकसभा क्षेत्र में चलाया जायेगा। इस अभियान के दौरान विशिष्ट परिवारों से संपर्क, पत्रकारवार्ता, सोशल मीडिया एन्फ्लूएंशर्स के साथ बैठक, व्यापारियों के साथ बैठक, विकास तीर्थों का भ्रमण, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ भोजन तथा लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस, 23 जून को श्यामाप्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर वीसी के माध्यम से नरेन्द्र मोदी का उद्बोधन सभी बूथों पर सुनना, 20 जून से 30 जून तक घरघर जनसंपर्क अभियान जैसे अनेक कार्यक्रम होंगे।
बैठक को केंद्रीय संसदीय व चुनाव समिति के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, वरिष्ठ नेता तनवीर अहमद ने भी सम्बोधित किया । इस अवसर पर जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, प्रदेश उपाध्यक्ष चिंतामणि मालवीय, जिला प्रभारी श्रीमती संगीता सोनी, प्रदेश प्रवक्ता सनवर पटेल, श्रीमती कलावती यादव, इकबालसिंह गांधी, वीरेन्द्र कावड़िया, रमेशचंद्र शर्मा, प्रभुलाल जाटवा सहित नगर पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, महामंत्री, पार्षद सहित नगर कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित थे । बैठक का संचालन नगर महामंत्री श्री विशाल राजोरिया ने किया । आभार नगर उपाध्यक्ष श जगदीश पांचाल ने माना ।
–
Leave a Reply