।जगतगुरु भगवान दत्तात्रेय जी का विशाल भंडारा संपन्न।।
जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम राईखुटवाल के बड़गांवमाल मार्ग पर भगवान दत्तात्रेय जी मंदिर का मंदिर स्थित है प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंदिर के महंत श्री प्रहलाद महाराज जी के द्वारा विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना के साथ हवन पूजन कर ठीक दोपहर 12:00 बजे भगवान को पालने पर झुलाया गया तत्पश्चात भगवान दत्तेश्वर जी के प्रकट उत्सव के रूप में विशाल भंडारा दिनांक 04-12-2025 दिन गुरूवार को आयोजन किया गया। बताया गया कि भगवान दत्तेश्वर में त्रिदेव का वास है जिसमें ब्रह्मा विष्णु महेश के अवतार के रूप में पुजा जाता हैं जिन्हें हिंदू धर्म में एक आदर्श गुरु और योगी के रूप में जाना जाता है भगवान दत्तेश्वर को आदि गुरु भी कहा जाता है जो ज्ञान वैराग्य और आध्यात्मिक उन्नति के गुरु माने जाते हैं इस भंडारे में महाराष्ट्र ,खंडवा, राईखुटवाल,बडगांवमाल व खेडी सहित आसपास के ग्राम के सैकड़ो भक्त सम्मिलित हुए ।
Leave a Reply