सद्भावना मंच ने अधिवक्ता दिवस मनाया डॉ राजेंद्र प्रसाद को दी श्रद्धांजलि।
खंडवा।सद्भावना मंच ने अधिवक्ता दिवस पर शहर के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सम्मानित किया, साथ ही प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर उन्हें नमन किया।
सद्भावना मंच सदस्य कमल नागपाल ने बताया कि अधिवक्ता दिवस प्रति वर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है, क्योंकि यह दिन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती है।
इस दिन वकीलों के पेशे, उनके योगदान, न्याय व्यवस्था में उनकी भूमिका, और सामाजिक-न्याय के पक्ष में उनके संघर्ष को सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर संस्थापक प्रमोद जैन की अध्यक्षता में खंडवा के प्रमुख अधिवक्ता वकील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र पाथरिकर, प्रदेश सहसंयोजक देवेंद्र सिंह यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष मोहन गंगराड़े, एस के भगत,रजत सोहनी, एस के भगत,रजत सोहनी, श्रीमती रूपल भटकले आदि को सम्मानित किया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी सम्मान पर और अधिवक्ता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये।कार्यक्रम में मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,योगेश गुजराती, राजेश पोरपंथ,धीरज नेगी, विजया द्विवेदी, त्रिलोक चौधरी,राधेश्याम शाक्य, कमल नागपाल,पी सी इंगले, सराफजी, सुभाष मीणा,अर्जुन बुंदेला,एन के दवे,डॉ एम एम कुरैशी,अशोक पारवानी आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply