ग्राम सीतापुर मेला समिति के सदस्य व ग्राम सरपंच सहित वरिष्ठ नागरिकगण ने थाना शाहपुर में पर उपस्थित होकर बताया कि उनके ग्राम में दिनांक 06/12/25 को मेला का आयोजन किया जा रहा है
ग्राम सीतापुर मेला समिति के सदस्य व ग्राम सरपंच सहित वरिष्ठ नागरिकगण ने थाना शाहपुर में पर उपस्थित होकर बताया कि उनके ग्राम में दिनांक 06/12/25 को मेला का आयोजन किया जा रहा है
पर उन सबने मिलकर यह स्वागत योग्य निर्णय लिया है कि इस दिन “हेलों की टक्कर” नहीं कराई जावेगी बल्कि उसकी जगह दंगल का आयोजन किया जा रहा है तथा रात्रि में परम्परागत क़व्वाली का भी कार्यक्रम रखा गया है, ग्रामीणों के इस निर्णय का स्वागत करते हुए थाना प्रभारी शाहपुर ने सभी ग्रामीणों का पुष्प माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया व उनके इस निर्णय को समाज के हित में होना और अन्य के लिए अनुकरणीय होना कहा।
ग्राम सीतापुर के लोगों के इस अनुकरणीय निर्णय की सभी बुद्धिजीवियों द्वारा सराहना की जा रही है।
Leave a Reply